NewsExpress

News Express - Crisp Short Quick News
केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह ने आज गुजरात के गांधीनगर में वाइब्रेंट गुजरात ग्लोबल समिट के समापन समारोह को संबोधित किया

केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह ने आज गुजरात के गांधीनगर में वाइब्रेंट गुजरात ग्लोबल समिट के समापन समारोह को संबोधित किया। इस अवसर पर गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल, केंद्रीय मत्स्य पालन, पशुपालन एवं डेयरी मंत्री पुरुषोत्तम रुपाला, जम्मू-कश्मीर के उप-राज्यपाल मनोज सिन्हा सहित कई अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।

अपने सम्बोधन में अमित शाह ने कहा कि वह उन सौभाग्यशाली लोगों में से हैं, जो पहली वाइब्रेंट गुजरात समिट में भी मौजूद थे और दसवीं समिट में भी उपस्थित हैं। उन्होंने कहा कि बीते बीस साल का यह कालखंड गुजरात के माध्यम से देश के विकास को दिशा देने वाला रहा है और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी की परिकल्पना से शुरू हुई इस समिट के जरिए ढेर सारी चीजों में गुणात्मक परिवर्तन आया है।

अमित शाह ने कहा कि वाइब्रेंट गुजरात समिट की शुरुआत के समय और आज के समय में गुजरात और पूरे भारत में बड़ा अंतर नजर आ रहा है। उन्होंने कहा कि इस बात पर हमें गर्व है कि पूरी दुनिया में उत्पादन और निवेश के लिए भारत ही सबसे चहेता डेस्टिनेशन है और भारत में सबसे चहेता डेस्टिनेशन गुजरात है। बीस साल पहले हुई युगपरिवर्तनकारी शुरुआत को अब आगे बढ़ाने का समय आ गया है। उन्होंने कहा कि दो दशक पहले देश की जनता ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के विजन और गुजरात मॉडल को स्वीकार करते हुए पूरे देश का नेतृत्व दिया और एक दशक के अंदर इतना बड़ा परिवर्तन हम देश के अंदर देख रहे हैं कि जब नरेंद्र मोदी जी ने देश का प्रधानमंत्री पद संभाला तब हमारी अर्थव्यवस्था दुनिया की अर्थव्यवस्था की तालिका में ग्यारवें नंबर पर थी, आज हम सम्मान के साथ पांचवें नंबर पर खड़े हैं। उन्होंने विश्वास जताया कि नरेंद्र मोदी जी जब तीसरी बार प्रधानमंत्री बनेंगे तो हम पांच साल के अंदर दुनिया की तीसरे नंबर की अर्थव्यवस्था बन कर दुनिया के सामने गौरव के साथ खड़े होंगे। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी की तीसरी टर्म में ही हम देखेंगे कि भारत 15 साल के कालखंड में दुनिया की तीसरे नंबर की अर्थव्यवस्था बन गया।

अमित शाह ने कहा कि पिछले दिनों भारत की अध्यक्षता में हुई जी—20 समिट में दुनिया ने न केवल वन अर्थ, वन फैमिली, वन फ्यूचर के नारे को न केवल सराहा बल्कि उसे आत्मसात भी किया। उन्होंने कहा कि वेदों और उपनिषदों का वसुधैव कुटुम्बकम का श्लोक पूरी दुनिया के लिए गाइड करने वाला एक मंत्र बना है। यह हर भारतीय के लिए गर्व का विषय है। उन्होंने कहा कि भारत आज विश्वमित्र बनकर उभरा है।

शाह ने कहा कि आज 12 जनवरी यानी विवेकानंद जयंती है। वह विवेकानंद ही थे जिन्होंने कई सदियों से विदेशी आक्रमण से क्षत—विक्षत हुए भारत के आत्मविश्वास को बल दिया था, युवाओं में आत्मविश्वास भरा था और उसी की नींव पर आज महान भारत की रचना होने जा रही है।

गृह एवं सहकारिता मंत्री ने कहा कि बीते 20 साल में वाइब्रेंट गुजरात समिट ने आइडियाज को रिफॉर्म, इनोवेशन को प्लेटफॉर्म और इनवेस्टमेंट को धरती पर उतारने का काम किया है, जिससे न केवल गुजरात बल्कि पूरे देश के अर्थतंत्र और इकनॉमी को फायदा हुआ है। उन्होंने कहा कि वाइब्रेंट गुजरात के मॉडल को देश के कई राज्यों ने अपने यहां अपनाया, आगे बढ़ाया और कई राज्य औद्योगिक विकास के लिए इसी मॉडल पर आगे बढ़े हैं। उन्होंने कहा कि गुजरात आगे की ओर देखते हुए आगे बढ़ रहा है। आज पूरे देश का विश्वास बना है, विकसित भारत का ध्येय हमारे गुजरात से होकर ही गुजर रहा है और इस विश्वास को बनाए रखने की जिम्मेदारी हमारी है।

अमित शाह ने कहा कि इस समिट में चार हेड ऑफ़ स्टेट, 30 से अधिक देशों के मिनिस्टीरियल डेलिगेशन और 100 से ज्यादा देशों के प्रतिनिधिमंडल ने हिस्सा लिया। लगभग 16 राज्यों के लोग यहां पर आए और निवेश के लिए अपनी मंशा जाहिर की। उन्होंने कहा कि 2007 में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने इस समिट की शुरुआत की थी और आज गिफ्ट सिटी की कल्पना धरती पर उतर कर वास्तविकता बन चुकी है। उन्होंने कहा कि धोलेरा स्पेशल इनवेस्टमेंट रीजन की जब कल्पना रखी गई थी तो इसका मखौल उड़ाया जाता था, लेकिन आज धोलेरा सर वास्तविकता बनकर हमारे सामने है। उन्होंने कहा कि मांडल बेचराजी में सबसे बड़ा ऑटोमोबाइल हब बन चुका है, दहेज में रसायन और पेट्रोकेमिकल की मैन्युफैक्चिरिंग के लिए भारत का पहला निवेश क्षेत्र बन चुका है। इसके साथ ही सूरत में पीएम मित्र पार्क, महेसाणा में मेगा फूड पार्क, भरूच में बल्क ड्रग पार्क, राजकोट में मेडिकल डिवाइस पार्क, वडोदरा में बायो टेक्नोलॉजी पार्क, राजकोट और बनासकांठा में एग्रो पार्क और वलसाड में सी फूड पार्क ने गुजरात में निवेश के क्षेत्र में सारी संभावनाओं को उद्योग जगत के सामने रखा है।

गृह एवं सहकारिता मंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी गुजरात में जिस प्रकार का पॉलिसी ड्रिवेन स्टेट का कल्चर बनाकर गए हैं और मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल आगे बढ़ा रहे हैं, ऐसे में दुनिया भर के निवेशक निवेश के लिए गुजरात और भारत को पसंद करेंगे और इन सारे इंफ्रास्ट्रक्चर का अधिकतम उपयोग भारत को आगे बढ़ाने में होगा।

अमित शाह ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने कई सारे स्ट्रक्चरल रिफॉर्म किए हैं। भारत में स्ट्रक्चरल रिफॉर्म के माध्यम से एक नई शुरुआत हुई है। उन्होंने कहा कि इन रिफॉर्म से ही आज हम परफॉर्म कर रहे हैं और और भारत की इकनॉमी को ट्रांसफार्म कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि यह रिफॉर्म हमारे ट्रांसफॉर्मेशन का बेस बना है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने सेल्फ कॉन्फिडेंट और सेल्फ रिलायंट भारत की जो कल्पना हमारे सामने रखी है, उसे हम सिद्ध करेंगे।

गृह एवं सहकारिता मंत्री ने कहा कि 10 साल पहले हम फ्रेजाइल इकनॉमी में गिने जाते थे, लेकिन आज टॉप 5 इकोनॉमी में हमारा स्थान आ चुका है। वैश्विक मानचित्र पर हमें डार्क स्पॉट माना जाता था, लेकिन आज वाइब्रेंट स्पॉट माना जाता है। उन्होंने कहा कि साइलेंट प्रधानमंत्री से विजनरी और वाइब्रेंट प्रधानमंत्री तक की यह यात्रा देश ने 10 साल में पूरी की है।

अमित शाह ने कहा कि पिछले 9 साल में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में राजनीतिक स्थिरता, भ्रष्टाचार मुक्त शासन, जन कल्याण की नीतियां, इन्वेस्टमेंट फ्रेंडली एजेंडा और शांतिपूर्ण माहौल देश में दिया है, जिसके कारण देश की इकोनॉमी को गति मिली है। उन्होंने कहा कि 25 से ज्यादा नीतियां हमारे अर्थतंत्र को गति देने के लिए बनाई गई हैं। शाह ने कहा कि एक जमाने में कहा जाता था कि वर्ष 2004 से 2014 के बीच रही सरकार को पॉलिसी पैरालिसिस हो गया है, इसकी जगह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने 10 साल के कालखंड में अलग-अलग प्रकार की 25 पॉलिसी बनाकर देश को आर्थिक विकास के रास्ते पर ले जाने का काम किया है।

गृह एवं सहकारिता मंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने अपने विजन के साथ एक ऐसी शुरुआत की है कि आने वाले दिनों में भविष्य की इकोनॉमी के पिलर बनने जा रहे सभी क्षेत्रों में भारत अभी से पायनियर बनेगा। चाहे इलेक्ट्रिकल व्हीकल की बात हो या बैटरी की बात हो, ग्रीन ग्रोथ की बात हो या ग्रीन हाइड्रोजन बायोफ्यूल और एथेनॉल, स्पेस सेक्टर, डिजिटल पब्लिक इंफ्रास्ट्रक्चर की बात हो, आने वाले दिनों में जो भी इंडस्ट्री दुनिया की इकनॉमी को ड्राइव करने वाली है भारत उन क्षेत्रों में पायनियर बनकर उभर रहा है। शाह ने कहा कि गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल के नेतृत्व और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के मार्गदर्शन में गुजरात ने भारत सरकार की सभी पॉलिसी को जमीन पर उतारने का बहुत अच्छा माहौल बनाया है, जिसका देश और गुजरात दोनों को फायदा होगा।

केन्द्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी ने शिक्षा और स्वास्थ्य के क्षेत्र में दुनियाभर में भारत को नंबर एक बनाने की नींव डालने का काम किया है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी ने जो नई शिक्षा नीति बनाई है उससे पूरे विश्व में 10 साल के अंदर ही भारत शिक्षा का हब बन जाएगा। उन्होंने कहा कि भारत सरकार ने उत्पादन लिंक प्रोत्साहन (Production Linked Incentive) योजना के तहत विभिन्न क्षेत्रों में निवेश को बढ़ावा देने का काम किया है। इलेक्ट्रिकल वाहन, बैटरी और ग्रीन ग्रोथ स्ट्रेटेजी के लिए करीब 125 गीगावॉट की रिन्युएबल एनर्जी क्षमता बना ली है और प्रधानमंत्री मोदी जी ने ग्रीन ग्रोथ स्ट्रेटेजी के लिए पूरा खाका तैयार कर लिया है। साथ ही भारत की अध्यक्षता में ही ग्लोबल बायो फ़्यूल अलायंस को लॉंच किया गया और अंतरराष्ट्रीय सौर ऊर्जा संगठन आज भारत की धरती पर है। शाह ने कहा कि कृषि प्रधान देश भारत में बायो फ़्यूल एलायंस में दुनिया में सबसे आगे निकलने की अपार संभावना है।

अमित शाह ने कहा कि भारत की धरती और वातावरण ग्रीन ऊर्जा उत्पन्न करने के लिए बहुत अनुकूल है। उन्होंने उद्योगपतियों और निवेशकों से कहा कि करीब 20,000 करोड़ रुपये के आवंटन के साथ Strategic Interventions for Green Hydrogen Transition (SIGHT) कार्यक्रम उनकी राह देख रहा है। केन्द्रीय गृह मंत्री ने कहा कि इसी प्रकार आने वाले समय में अंतरिक्ष क्षेत्र में भी अपार संभावनाएँ हैं। एक सर्वे का ज़िक्र करते हुए शाह ने कहा कि आज भारत के स्पेस सेक्टर का मूल्य लगभग 9 बिलियन अमेरिकी डॉलर है और 2040 से पहले इसके 40 बिलियन अमेरिकी डॉलर पहुँचने की पूरी संभावना है। शाह ने यह भी कहा कि आज पूरी दुनिया हमारे डिजिटल पब्लिक इंफ़्रास्ट्रक्चर को अपना रही है और इसकी प्रशंसा भी कर रही है। विश्व स्तर पर रीयल टाईम पेमेंट में भारत का पहला स्थान है। उन्होंने कहा कि वर्ष 2022 में दुनिया का 46 प्रतिशत रीयल टाईम लेन-देन (Transaction) भारत में हुआ है और हर भारतीय को इस पर गर्व करना चाहिए। शाह ने कहा कि भारत का फिनटैक सेक्टर बहुत सारी नई शुरुआत के साथ आगे बढ़ रहा है और इलेक्ट्रॉनिक मैन्युफ़ैक्चरिंग सेक्टर में भी बहुत सारे सुधार किए गए हैं।

केन्द्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री ने कहा कि 20 साल पहले 2003 में नरेन्द्र मोदी जी ने गांधीनगर से जो शुरुआत की थी उसके परिणामस्वरूप भारत आज दुनिया में पाँचवीं सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बन गया है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी ने जिस विकसित और आत्मनिर्भर भारत का संकल्प लिया है इस सम्मेलन से उसे 2047 से पहले ही सिद्ध करने की नींव डालने की शुरुआत हो रही है। उन्होंने यह भी कहा कि विवेकानंद जयंती पर आज यहाँ से जो एक नई शुरूआत हो रही है वह पूरे देश और विशेषकर युवाओं के लिए बहुत ही शुभ है।

अमित शाह ने उपस्थित उद्योगपतियों और निवेशकर्ताओं को विश्वास दिलाते हुए कहा कि मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल के नेतृत्व वाली गुजरात सरकार उद्योगपतियों और निवेशकर्ताओं की अपेक्षाओं पर निश्चित रूप से खरा उतरेगी। उन्होंने जम्मू कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा की कश्मीर में निवेश करने की अपील का समर्थन करते हुए गुजरात के उद्योगपतियों का आह्वान कि वे अगर उत्तर भारत में अपने उद्योग का विस्तार करना चाहते हैं तो उन्हें कश्मीर में निवेश करना चाहिए और प्रधानमंत्री मोदी जी के कश्मीर को भारत का अभिन्न अंग बनाने के प्रयास को बढ़ावा देना चाहिए।