केन्द्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह ने पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न श्रद्धेय अटल बिहारी वाजपेयी जी की जयंती पर नई दिल्ली में ‘सदैव अटल’ स्मृति स्थल जाकर श्रद्धा सुमन अर्पित किये

केन्द्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह ने पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न श्रद्धेय अटल बिहारी वाजपेयी जी की जयंती के अवसर पर नई दिल्ली में ‘सदैव अटल’ स्मृति स्थल जाकर श्रद्धा सुमन अर्पित किये।

अपने ट्वीट्स में अमित शाह ने कहा कि अटल जी की देशभक्ति, कर्तव्यनिष्ठा व समर्पण से हमें सदैव राष्ट्रसेवा की प्रेरणा मिलती रहेगी।

केन्द्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री ने कहा कि भारतीय राजनीति के शिखर स्तंभ अटल जी का जीवन देश को पुनः परम वैभव पर ले जाने में समर्पित रहा।उन्होंने विकास व सुशासन के नये युग की नींव रख अपने नेतृत्व से दुनिया को भारत के सामर्थ्य से परिचित कराया और जनता में राष्ट्रगौरव का भाव जगाया।आज अटल जी की जयंती पर उन्हें कोटिशः नमन।