केन्द्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह ने आज गुजरात में सांसद खेलकूद स्पर्धा के अंतर्गत ‘खेलो गाँधीनगर’ और ‘गांधीनगर सांसद जन-महोत्सव’ का शुभारंभ किया

केन्द्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह ने आज गुजरात में सांसद खेलकूद स्पर्धा के अंतर्गत ‘खेलो गाँधीनगर’ और ‘गांधीनगर सांसद जन-महोत्सव’ का शुभारंभ किया। इस अवसर पर गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेन्द्र पटेल सहित अनेक गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।

इस अवसर पर अमित शाह ने कहा कि आज से गांधीनगर लोकसभा क्षेत्र के सात विधानसभा क्षेत्रों में जनमहोत्सव की शुरुआत होने जा रही है। उन्होंने कहा कि इस जनमहोत्सव के कई भाग हैं, जिनमें सबसे पहले प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी की कल्पना के अनुसार खेलो गांधीनगर कार्यक्रम के माध्यम से 1,50,000 से ज्यादा बच्चे और युवा खेलेंगे। इसके साथ-साथ पूरे गांधीनगर क्षेत्र में गांधीनगर लोकसभा सांस्कृतिक महोत्सव में लगभग 15,000 कलाकार, चित्रकारी, निबंध, सुगम संगीत, वाद्य यंत्र सहित कई कलाओं में स्पर्धा में भाग लेकर गांधीनगर के सांस्कृतिक विकास को आगे बढ़ाएंगे। उन्होंने कहा कि गांधीनगर लोकसभा क्षेत्र में प्रीमियर लीग भी शुरु होनेवाली है, जिसमें इन 1,50,000 के अलावा 40 हज़ार से अधिक युवा क्रिकेट की स्पर्धा करेंगे। शाह ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी की कल्पना के अनुरूप केन्द्र और गुजरात सरकार की सभी जनकल्याणकारी योजनाओं को गांधीनगर लोकसभा क्षेत्र के जन-जन तक पहुँचाने के लिएयह जनमहोत्सव आयोजित हो रहा है।

केन्द्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री ने कहा कि जब नरेन्द्न मोदी जी गुजरात के मुख्यमंत्री थे, तब से उन्होंने राज्य को देश के खेल के नक्शे पर प्रमुख स्थान दिलाने के लिए कई कदम उठाए हैं। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने खेलो इन्डिया जैसी कई पहल की हैं, जिनके परिणामस्वरूप 2048 में ओलिम्पिक खेलों में भारत पदक तालिका में सबसे ऊपर होगा। शाह ने कहा कि इस जनमहोत्सव के तहत होने वाले खेल महोत्सव के लिए 1,50,000 से अधिक खिलाड़ी अपना रजिस्ट्रेशन करा चुके हैं। उन्होंने कहा कि एक महीने से अधिक चलने वाली इस खेल प्रतियोगिता में 39 खेलों में लगभग 1.75 लाख खिलाड़ी भाग लेंगे।

अमित शाह ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने एक मजबूत भारत की रचना के लिएदेश के युवाओं को ध्यान में रखते हुए खेलो इन्डिया अभियान की कल्पना की। उन्होंने कहा कि खेल-कूद ना सिर्फ हमारे शरीर को मजबूत बनाता है, बल्कि जीत और हार से ही जीतने का जुनून आता है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी देश की राजनीति का शुद्धिकरण और खेलों का सुदृढ़ीकरण कर रहे हैं। शाह ने कहा कि गुजरात सरकार राज्य में खेलों को बढ़ावा देने के प्रति कटिबद्ध है। उन्होंने कहा कि 2002 में जब नरेन्द्र मोदीजी राज्य के मुख्यमंत्री बने तब गुजरात के खेल का बजट ढाई करोड़ रूपए था, जो आज भूपेन्द्र पटेल जी ने बढाकर 293 करोड रूपे कर दिया है। उन्होंने कहा कि वर्ष 2006 में शक्तिदूत योजना शुरु हुई, उत्कृष्टता केन्द्र स्थापित हुए, जिलास्तरीय खेल विद्यालय योजना शुरू हुई और 36वां राष्ट्रीय खेल महोत्सव गुजरात में आयोजित हुआ। उस समय गुजरात में केवल तीन खेल परिसर थे जबकि आज राज्य के 22 जिलों में पूर्ण सुविधायुक्त खेल परिसर गुजरात में बनाने का काम राज्य सरकार ने किया है। उन्होंने कहा कि दुनिया का सबसे बडा क्रिकेट स्टेडियम भी गुजरात में है और विश्व का सबसे बड़ा सरदार पटेल स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स भी यहीं बन रहा है।

केन्द्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री ने कहा कि नरेन्द्र मोदी जी ने गुजरात के मुख्यमंत्री के रूप में राज्य में खेलों को बढ़ावा देने वाली कई योजनाएं शुरु की थीं और आज उनके परिणामस्वरूपगुजरात के खिलाड़ी दुनियाभर में अपना लोहा मनवा रहे हैं। उन्होंने कहा कि 2019 के राष्ट्रीय खेलों में 51 स्वर्ण पदकों सहित कुल 310 पदक जीतकर गुजरात ने पहलीबार राष्ट्रीयस्तर पर अपना परचम लहराया। गुजरात के खिलाड़ियों ने 2022 के राष्ट्रीय खेलों में 49 और 2023 में 39 मेडल जीते। शाह ने कहा कि राष्ट्रीय स्तर भी खिलाड़ियों को प्रोत्साहन देने के लिए प्रधानमंत्री मोदी ने कई कदम उठाए हैं, जिसके परिणामस्वरुप भारतीय खिलाड़ी निश्चित रूप से भविष्य की खेल प्रतिस्पर्धाओं में देश के लिए पदक जीतेंगे।

अमित शाह ने कार्यक्रम में उपस्थित युवाओं से कहा कि खेलों में भारत के लिए पदक जीतना उनका लक्ष्य होना चाहिए। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने पूरे देश के सभी खेलों और खिलाड़ियों को हमेशा प्रोत्साहित किया है। उन्होंने कहा कि अकेले गांधीनगर लोकसभा क्षेत्र में 1 लाख 75 हजार बच्चों, किशोरों और युवाओं द्वारा रजिस्ट्रेशन करवाना इस बात को सुनिश्चित करता है कि 2047 में प्रधानमंत्री मोदी की कल्पना का महान भारत बनने से कोई नहीं रोक सकता।