केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह ने आज गुजरात के गांधीनगर जिले के कलोल में पानसर तालाब का लोकार्पण एवं विभिन्न विकास कार्यों का उद्घाटन एवं शिलान्यास किया
केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह ने आज गुजरात के गांधीनगर जिले के कलोल में पानसर तालाब का लोकार्पण एवं विभिन्न विकास कार्यों का उद्घाटन एवं शिलान्यास किया।
इस अवसर पर अपने संबोधन में अमित शाह ने कहा कि बीते पांच साल में पानसर गांव में 14 करोड 18 लाख रुपए की लागत से विकास के 86 काम आज संपन्न हुए हैं। उन्होंने कहा कि पानसर तालाब आज से पांच साल बाद एक सुंदर पिकनिक स्पॉट के तौर पर विकसित होगा। उन्होंने कहा कि पानसर तालाब को ऐसा बनाना है कि पानसरसियों को पूरे 12 महीने पानी से लबालब तालाब मिले।
शाह ने कहा कि जैन श्रेष्ठियों के कारण पानसर एक उदाहरण योग्य गांव है और सबसे पुराने देरासरों में से एक इसी गांव में है, यहां का प्रभात फेरी मंडल पक्षियों के लिए दाना इकठ्ठा करके पूरे साल पक्षियों के लिए अन्न की व्यवस्था करता है और यहां वृक्षारोपण की चिंता करने वाला मंडल भी है। उन्होंने पानसर गांव के युवाओं से अपील की कि वे अपनी दैनिक गतिविधियों के अलावा प्रतिदिन आधा घंटा पानसर तालाब को सुरक्षित रखने के लिए दें।
गृह एवं सहकारिता मंत्री ने कहा कि पानसर तालाब को संभालकर अगली पीढ़ी को देना है। उन्होंने कहा कि यहां 1200 वृक्ष लगाए गए हैं, जो कुछ समय बाद छायेदार वृक्ष में बदल जाएंगे और पानी की व्यवस्था स्वत: हो जाएगी। उन्होंने पानसर गांव के लोगों से अपील की कि पानसर तालाब गांव की सांस्कृतिक गतिविधियों का केन्द्र बनना चाहिए।
अमित शाह ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने विकसित भारत संकल्प यात्रा की शुरुआत की है। विकसित भारत की कल्पना में रास्ते, ओवरब्रिज, सुरक्षा व्यवस्था, चंद्रयान की चांद तक पहुंच जैसी चीजें तो शामिल हैं ही, परंतु उसके साथ-साथ यह पहलू भी शामिल हैं कि देश के हर नागरिक को घर मिले, पीने का पानी मिले, शौचालय, बिजली, गैस सिलिन्डर हो, और गरीब व्यक्ति को हर महीने पांच किलो अनाज मिले और पांच लाख तक की आरोग्य की सभी सुविधाएं मिले। इस तरह का भारत बनाकर नई पीढ़ी आगे बढ़े, काम करे, सबके सहयोग से भारत महान बने, यही विकसित भारत की कल्पना है।
गृह मंत्री ने कहा कि आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जो विकसित भारत की कल्पना के साथ रथ निकाला है, गांधीनगर में यह रथ 4 तहसीलों की लगभग 143 पंचायतों में घूमा, 80 हजार से ज्यादा लोग जुड़े और 61 हजार से ज्यादा लोगों ने खुद के आरोग्य की चिंता की। लगभग 60 हजार लोगों की टीबी की जांच हुई। उज्ज्वला योजना के तहत 578 लोगों को गैस सिलिंडर की सुविधा मिली, 300 लोगों को घर मिला और पानसर जैसे कई गांव में नल से जल की सुविधा 100 प्रतिशत तक पूरी हो गई है।
अमित शाह ने कहा कि हमारे लिए आनंद की बात है कि लगभग 143 गांवों में प्राकृतिक खेती की हमारी कल्पना साकार हुई है, फर्टिलाइजर के इस्तेमाल के बिना उपजाया हुआ अनाज लोगों और किसानों तक पहुंचाने का काम हुआ है। हमारे शरीर में जिस प्रकार के रोग आज देखने को मिल रहे हैं उसके पीछे फर्टिलाईजर का ज्यादा उपयोग है। गुजरात के राज्यपाल आचार्य देवव्रत जी ने सालों पुरानी हमारी प्राकृतिक खेती की व्यवस्था को पुनर्जीवित किया है, जिससे उत्पादन भी पूरा होता है, खर्च भी घटता है और लोगों का स्वास्थ्य भी ठीक रहता है। पानसर गांव के सभी किसानों से अपील है कि आप एक बार अपने खेत अधिकारी से प्राकृतिक खेती की बात को ठीक तरीके से समझें, इससे आप कई लोगों को तंदुरुस्त बनाने का काम करेंगे, जिसका पुण्य आपको मिलेगा।
गृह मंत्री ने कहा कि पानसर गांव में पिछले पांच सालों में ड्रेनेज, स्ट्रीटलाइट, नल से जल की सुविधा, गार्डन, तालाब, मैदान का निर्माण, कचरे के निस्तारण की व्यवस्था, आंगनबाड़ी का विकास सहित कुल 14 करोड़ रुपए की लागत के विकास कार्य संपन्न हुए हैं। उन्होंने कहा कि पहले पानसर गांव में हमारी पार्टी की जीत नहीं होती थी, लेकिन अब हमें आपका आशीर्वाद प्राप्त हुआ है। आप सभी से विंनती है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सरकार और हमारी पार्टी को आशीर्वाद दें ताकि 2024 में फिर से नरेन्द्रभाई प्रधानमंत्री बनें।
अमित शाह ने कहा कि लगभग 550 साल से समग्र देश इच्छा थी कि अयोध्या में जहां प्रभु श्रीराम का जन्म हुआ वहां भव्य राममंदिर बने। परंतु 550 साल से वह काम पूरा नहीं हुआ था, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी को आप सभी ने 2019 में प्रधानमंत्री बनाया और 22 जनवरी 2024 को रामलला 550 साल के बाद अपने घर के अंदर प्रस्थापित होंगे और उस समय समग्र गांधीनगर का कोई गांव ऐसा ना हो, जिसके मंदिर में आरती, शंखनाद ना हो रहा हो और एक भी मंदिर ऐसा न हो जहां जयश्री राम के नारे ना लग रहे हों। हम सबके लिए बहुत ही गौरव की बात है कि 550 साल के बाद भगवान राम का वह मंदिर फिर से बनने का काम पूरा होगा, जिसे मुगलों ने तोड़ दिया था। प्रभु श्रीराम अपने निजी घर में प्रस्थापित होंगे। गांधीनगर के सभी लोगों को मेरी अपील है कि खुद के गांव के अंदर जो समय निर्धारित हुआ हो उस समय बड़ी आरती और प्रभु राम के घर में प्रवेश करने का उत्सव हम सब मनाएं। मेरी विनती है कि इस उत्सव में पूरे देश के साथ अपना गांधीनगर और कलोल तहसील भी जुड़े।