NewsExpress

News Express - Crisp Short Quick News
केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर करेंगे हिमालयन फिल्म फेस्टिवल का उद्घाटन, लद्दाख में पांच दिनों तक चलेगा फिल्म महोत्सव

केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर 24 सितंबर को पहले हिमालयन फिल्म फेस्टिवल का उद्घाटन करेंगे। फेस्टिवल की शुरुआत कारगिल के युद्ध में शहीद हुए मेजर विक्रम बत्रा पर बनी फिल्म ‘शेरशाह’ की स्क्रीनिंग से होगी।

यह फिल्म फेस्टिवल ‘आज़ादी का अमृत महोत्सव’ का हिस्सा है जो 24-28 सितंबर तक 5 दिनों के लिए लेह-लद्दाख में आयोजित किया जाएगा।

लेह में आयोजित किए जा रहे हिमालयन फिल्म फेस्टिवल में हिमालय राज्यों की संस्कृति से जुडी फिल्मों का प्रदर्शित किया जाएगा। इसमें फिल्म महोत्सव में 12 राज्यों और केंद्रशासित प्रदेश के प्रतिनिधि शामिल शामिल होंगे।

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, इस फिल्म फेस्टिवल में लद्दाख, जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, असम, सिक्किम, मेघालय, मणिपुर, त्रिपुरा, मिजोरम, अरुणाचल प्रदेश और नगालैंड के प्रतिभागी शामिल होंगे। इस फिल्म फेस्टिवल में सर्वश्रेष्ठ फिल्म, कहानी, सिनेमेटोग्राफर और एडिटर का पुरस्कार भी दिया जाएगा। जिससे हिमालयन राज्यों में फिल्म निर्माण को बढ़ावा देने में मदद मिलेगी। इसके साथ ही स्थानीय प्रतिभाओं को प्लेटफॉर्म मिलेगा।

यूटी प्रशासन ने ट्विटर पर कहा कि जैसे-जैसे दिन नजदीक आ रहा है, हमें हिमालयन फिल्म फेस्टिवल 2021 को लेकर गर्व हो रहा है। पांच दिवसीय उत्सव 24 सितंबर से सिंधु संस्कृति केंद्र, लेह में शुरू हो रहा है।

एक अन्य ट्वीट में कहा गया है कि 24-28 सितंबर की तारीख को याद कर लें, क्योंकि हम हिमालय फिल्म समारोह के पहले संस्करण के दौरान बॉलीवुड और लद्दाख से कुछ बेहतरीन फिल्में लेकर आए हैं, ये मौका न चूकें। इसके साथ ही बताया गया है कि फिल्म फेस्टिवल में शेरशाह, थ्री इडियट समेत लद्दाख से संबंधित कई फिल्मों को प्रदर्शित किया जाएगा।