केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी को नहीं मिली ‘द कपिल शर्मा शो ’ में एंट्री, गुस्से में किया ये काम

केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी बहुत जल्द सबको एक नए रूप में दिखने वाली हैं। ये रोल एक राइटर का है। जी हां…उन्होंने कई सालों की मेहनत के बाद अपनी बुक को पूरा कर लिया है। बुक का नाम है, ‘लाल सलाम.’ अपने बुक के प्रमोशन के लिए स्मृति ईरानी ने टीवी के चर्चित शो ‘द कपिल शर्मा शो ’ को चुना, लेकिन जब वो शो में शामिल होने पहुंची तो एक बहुत बड़ी परेशानी हो गई। इसके पहले कि हम उस परेशानी के बारे में बताएं, ये बताना भी जरूरी है कि परेशानी ये भी प्रूफ कर रही है कि एक आम जनता की तरह, बिना किसी सुरक्षा को साथ लेकर घूमने वालीं केंद्रीय मंत्री कितनी आसानी से आम लोगों में घुल मिल जाती हैं, क्योंकि वो VIP मेहमानों की तरह नहीं आतीं।

दरअसल, स्मृति ईरानी मुंबई में ‘द कपिल शर्मा शो ’ के सेट पर जरूर पहुंची थीं, लेकिन वहां खड़े निजी सिक्योरिटी गार्ड ने उन्हें अंदर जाने से रोक दिया। स्मृति ईरानी ने उस गार्ड को समझाने का प्रयास किया और उसे बताया कि वह शो में गेस्ट हैं और केंद्रीय मंत्री भी हैं। लेकिन गार्ड ये मानने को तैयार नहीं था, उसका कहना था कि इतने बड़े नेता अकेले नहीं घूमते हैं। उनके साथ सिक्योरिटी गार्ड और पुलिस वाले भी होते हैं। एक आम औरत की तरह शो में पहुंचीं स्मृति को गार्ड ने अंदर आने से साफ मना कर दिया। स्मृति ईरानी के पास इस शो के लिए सिर्फ एक घंटा था और उनकी पूरी टीम कपिल शर्मा के सेट पर अंदर जा चुकी थी। लेकिन गार्ड अपनी बात पर अड़ा रहा।

वहीं कुछ लोगों ने तो मजाक बनाते हुए ये तक कह दिया है कि उनका वेट बहुत ज्यादा कम हो गया है, शायद एक वजह हो कि गार्ड उन्हें नहीं पहचान पाया। गार्ड का कहना था कि कपिल शर्मा से मिलने वाले सभी खुद को रहीस और बड़ा बताते हैं। स्मृति ईरानी करीब आधे घंटे तक बाहर रहीं और आखिरकार वापस एयरपोर्ट के लिए लौट गईं क्योंकि उन्हें दिल्ली वापस आना था। वहीं, शो के होस्ट और पॉपुलर कॉमेडियन कपिल शर्मा को जब ये पता चला तो उन्होंने गार्ड को जमकर खरी खोटी सुनाई, लेकिन गार्ड बार-बार यही दोहराता रहा कि मंत्री बिना सिक्योरिटी गार्ड के अकेले कहां चलते हैं। वहीं कपिल शर्मा ने स्मृति ईरानी को पूरी बात बताई और उनसे माफी मांगी है। इस घटना से साफ हो गया कि स्मृति ईरानी बाकी और सब नेताओं से बहुत हटके ही हैं।