NewsExpress

News Express - Crisp Short Quick News
अनोखा मामला: वाराणसी में एक कोविड निगेटिव महिला ने कोविड पॉजिटिव बच्चे को दिया जन्म ।

देश की सांस्कृति राजधानी वाराणसी में बेहद ही अनोखा मामला सामने आया है। यहां पर एक निगेटिव महिला ने कोरोना पॉजिटिव बच्ची को जन्म दिया है। बीएचयू के सर सुंदरलाल अस्पताल में कोरोना निगेटिव महिला के एक पॉजिटिव बच्ची के जन्म देने के बाद डॉक्टर्स बेहद हैरान हैं।

अस्पताल के चिकित्सा अधीक्षक ने बताया, “24 तारीख को महिला अस्पताल में भर्ती हुई थी। हमने पहले महिला का कोविड टेस्ट किया था जो निगेटिव आया। बच्चे का टेस्ट किया तो वह कोविड पॉजिटिव पाया गया।”

वाराणसी में देश का ऐसा पहला मामला सामने आया है, जो कि विज्ञान जगत को भी चौंका रहा है। देश में हजारों जगह पर कोरोना पाजिटिव महिला के बच्चे को जन्म देने के मामले आए हैं। इनमें से सभी बच्चे निगेटिव हैं, जबकि वाराणसी में तो बेहद ही अनोखा मामला सामने आने के बाद से अब चिकित्सक भी कई जगह से राय ले रहे हैं।