अनोखा प्यार: अपने प्रेमी को दिव्यांग देख कर भी पीछे नहीं हटी लड़की, जानिए उनके मिस कॉल से शादी तक का सफर
बिहार : कहते है न जब प्यार जो जाए तो लोग रंग-रूप, अमीरी-गरीबी कुछ नहीं देखते। अक्सर प्यार में साथ जीने-मरने की कसमें खाने के बाद प्रेमी जोड़ा शादी करने की हर मुमकिन कोशिश जरूर करता है।
ऐसा ही एक मामला बिहार के सुपौल से सामने आया है। एक लड़की ने प्यार ही नहीं किया बल्कि उस प्यार में खाये कसमों को निभाने के लिए झारखंड से बिहार तक पहुंच गई। वहां पहुंचने के बाद यह जानकर भी कि लड़का दोनों पैरों से दिव्यांग है फिर भी उसने शादी की।
मिस कॉल ने बना दी जोड़ी
इन दोनों प्रेमी जोड़ों की कहानी मिस कॉल से शुरू हुई थी। रांची (झारखंड) की रहने वाली गौरी ने एक दिन गलती से एक नंबर पर मिस कॉल कर दिया, वो नंबर सुपौल के रहने वाले मुकेश का था। इसके बाद दोनों में बातचीत होनी शुरू हुई और यह बातचीत धीरे-धीरे प्यार में बदल गया।
हालांकि खुद को दिव्यांग बताते हुए मुकेश ने गौरी से शादी करने से मना कर दिया था लेकिन मुकेश के प्यार में पड़ी गौरी पीछे हटने को तैयार नहीं थी। गौरी का भाई मुकेश को दिव्यांग देखकर उसे अपने साथ ले जाने लगा, मगर गौरी ने अपने भाई के साथ जाने से मना कर दिया। इसके बाद सोमवार 20 जुलाई को दोनों ने कोर्ट में शादी कर, हमेशा के लिए एक-दूजे के हो गए।