यूपी विधानसभा चुनाव 2022: असदुद्दीन ओवैसी के बाद अब अखिलेश यादव ने भी सीएम योगी के ‘गर्मी’ वाले बयान का किया पलटवार, बोले- “EC उनके बयान पर…”

यूपी विधानसभा चुनाव में अब गिनती के दिन बचे है। ऐसे में सभी राजनीतिक पार्टियां अपनी तरफ से एड़ी चोटी का जोर लगा रही है। साथ ही नेताओं का एक दूसरे पर आरोप का दौर भी तेज़ है। आज इसी कड़ी में अखिलेश यादव ने सीएम योगी के बयान पर पलटवार किया है।

दरअसल समाजवादी पार्टी के नेता और यूपी के पूर्व सीएम अखिलेश यादव ने राष्ट्रीय लोकदल (RLD) के नेता जयंत चौधरी के साथ एक प्रेस वार्ता में कहा कि यह इलेक्शन ‘भाईचारा बनाम भाजपा (BJP)’ चुनाव है। उन्होंने कहा कि हर वर्ग का आदमी नेगटिव पॉलिटिक्स हटाना चाहता है।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के एक बयान पर शामली में अखिलेश यादव ने कहा सीएम से क्या उम्मीद करते हैं। पहले दिन यह भाषा नही सुन रहा हूं। हमने मांग की है कि इलेक्शन कमीशन उनके बयान का संज्ञान ले। जब सीएम योगी नामांकन दाखिल करेंगे तो उनके हलफनामे में देखिएगा कितनी धाराएं लगी हैं।

पूर्व सीएम ने कहा कि सीएम योगी यह बताएं कि बिजली का बिल कम करने की क्या योजना है। सपा नेता ने कहा कि पहले चरण का चुनाव किसानों का चुनाव होने जा रहा है। क्या लोग यह भूल जाएंगे कि किसानों को कार से रौंदा गया।

उन्होंने दावा किया कि जितना तिरस्कार बीजेपी के नेताओं का हो रहा है, उतना किसी का नहीं हो रहा है। भाजपा डरा कर चुनाव जीतना चाहती है।

गौरतलब है कि यूपी में 7 चरणों में चुनाव होंगे, पहले चरण के तहत 10 फरवरी को वोटिंग होगी। दूसरा चरण 14 फरवरी, तीसरा चरण 20 फरवरी, चौथा चरण 23 फरवरी, 5वां चरण 27 फरवरी, छठा चरण 3 मार्च और 7 चरण 7 मार्च को संपन्न होगा। 10 मार्च को मतगणना होगी और नतीजे आएंगे।