NewsExpress

News Express - Crisp Short Quick News
यूपी विधानसभा चुनाव 2022- चुनाव से पहले सीएम योगी आदित्यनाथ ने सपा-आरएलडी गंठबंधन को लेकर कसा तंज, बोले- “हम अयोध्या, काशी, मथुरा…”

उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव के पहले चरण की तारीख से ठीक पहले आज सोमवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कब्रिस्तान का ज़िक्र करते हुए समाजवादी पार्टी और उनके साथ गठबंधन में चुनावी मैदान में उतरी राष्ट्रीय लोकदल पर बड़ा हमला बोला।

मुज़फ्फरनगर में एक जनसभा को संबोधित करते हुए सीएम योगी ने कहा कि हम अयोध्या, काशी, मथुरा, वृंदावन का विकास करेंगे। सपा और लोक दल के लोगों को कब्रिस्तान का विकास करने के लिए भगवान ने पैदा करके भेजा ही है।

सीएम योगी आदित्यनाथ अखिलेश यादव और जयंत चौधरी की पार्टियों पर निशाना साधते हुए कहा, ” मुझसे एक सेकुलर नेता ने कहा कि आप सिर्फ तीर्थों की बात क्यों करते हैं? मैंने कहा हमारी जहां आस्था होगी हम वहीं काम करेंगे। हम अयोध्या, काशी, मथुरा, वृंदावन का विकास करेंगे। सपा और लोक दल के लोगों को कब्रिस्तान का विकास करने के लिए भगवान ने पैदा करके भेजा ही है।”

सीएम योगी ने कहा कि सुख तीर्थ के विकास के लिए हमारी सरकार ने पूरा प्रयास किया है। त्रेता युग की याद को ताजा करने के लिए सरकार हर प्रयास कर रही है और फिर करेंगे भी क्यों नहीं? पिछले 5 साल से उत्तर प्रदेश में बीजेपी बिना रूके, बिना थके और बिना झुके हर तीर्थ स्थल का विकास कर रही है।

वहीं मुज़फ्फरनगर से पहले सीएम योगी आदित्यनाथ ने आज बिजनौर में भी एक जनसभा को संबोधित किया। जिसमें उन्होंने कहा, “डबल इंजन की सरकार ने उत्तर प्रदेश में जनता को हर सुविधा डबल और ट्रिपल तरीके से दी है। याद करिए आज से 5 साल पहले इस पश्चिमी उत्तर प्रदेश की हालत क्या हुआ करती थी? हर पर्व के पहले यहां पर दंगा होता था। हर दंगे के बाद महीनों तक कर्फ्यू चलता था।”

गौरतलब है कि यूपी में 7 चरणों में चुनाव होंगे, पहले चरण के तहत 10 फरवरी को वोटिंग होगी। दूसरा चरण 14 फरवरी, तीसरा चरण 20 फरवरी, चौथा चरण 23 फरवरी, 5वां चरण 27 फरवरी, छठा चरण 3 मार्च और 7 चरण 7 मार्च को संपन्न होगा। 10 मार्च को मतगणना होगी और नतीजे आएंगे।