यूपी विधानसभा चुनाव 2022: चुनाव से पहले स्वामी प्रसाद मौर्य ने विपक्षी पार्टियों पर कसा तंज, बोले- “सीएम किसी एक जाति…”

इन दिनों पूरे पूर्वांचल में चुनाव का सियासी रण देखने को मिल रहा है। चारों तरफ 300 पार या टक्कर दमदार जैसे नारे गूंज रहे है। इस बीच समाजवादी पार्टी का दामन थामने वाले स्वामी प्रसाद मौर्य ने आज नामांकन दाखिल किया। इस नामांकन के बाद मीडिया से खास बातचीत भी की। जिसमें उन्होंने विपक्षों पर जमकर निशाना साधा।

स्वामी प्रसाद मौर्य ने कहा कि कोरोना के दौर में जनता के लिए उन्होंने खूब काम किया। स्वामी प्रसाद मौर्य ने दावा किया कि फाजिलनगर विधानसभा, विकास अछूता था, इस वजह से उन्होंने फाजिलनगर जाने का फैसला लिया। समीकरणों के लिहाज से सपा अध्यक्ष ने मुझे फाजिलनगर भेजा।

स्वामी प्रसाद मौर्य से जब सवाल किया गया कि क्या विरोधियों के डर के चलते फाजिलनगर गए? इसके जवाब में उन्होंने कहा कि जहां गया हूं वो समाजवादी पार्टी की हारी हुई सीट है। उन्होंने कहा कि डरने वाला राजनीति नहीं करता। मैं फाजिलनगर से लोगों की मांग के चलते चुनाव लड़ रहा हूं। आरपीएन सिंह की जगह कोई भी बड़ा नेता आ जाए तो उसे भी हरा दूंगा। मैंने आरपीएन सिंह की मां को हराया। मैं जमीन पर काम करने वाला नेता हूं, इसलिए हर हाल में फाजिलनगर जीतूंगा।

स्वामी प्रसाद मौर्य ने जिले की सातों सीटें जीतने का दावा किया। उन्होंने ये भी कहा कि समाजवादी पार्टी में मैंने अपने बेटे उत्कर्ष के लिए कभी टिकट नहीं मांगा। मैं अगर भाजपा में 5 साल नहीं रहता तो मुझे कैसे पता चलता कि भाजपा में सिर्फ अपने चहेतों को मौका मिलता है, पिछड़ों, दलितों को नहीं।

स्वामी प्रसाद मौर्य ने सीएम योगी को भी बातचीत में घेरा। स्वामी प्रसाद मौर्य ने कहा कि एक मुख्यमंत्री ये कह रहा है कि वो क्षत्रियों में पैदा हुए हैं, इसका उन्हें गर्व है। ऐसा कौन सा मुख्यमंत्री बोलता है, सीएम किसी एक जाति का नहीं होता।

स्वामी प्रसाद मौर्य ने कहा कि सपा की पूर्ण प्रचंड बहुमत की सरकार बनेगी।अखिलेश मुख्यमंत्री बनेंगे।आप क्या बनेंगे? इस सवाल पर स्वामी प्रसाद मौर्य ने कहा कि ये मुख्यमंत्री का विशेषाधिकार है, वो क्या जिम्मेदारी देंगे। मैं जनता की राजनीति करता हूं, मैंने कभी महत्वकांक्षा नहीं पाली।

पीएम मोदी के परिवारवादी, नकली समाजवादी कहने पर स्वामी प्रसाद मौर्य ने कहा कि जमीनी हकीकत अगर पीएम मोदी जानते तो योगी जी को बर्खास्त कर दिया होता। पीएम मोदी गांवों की बदहाल सड़कों पर नहीं जाते, इसलिए ऐसा कह रहे हैं।

गौरतलब है कि यूपी में 7 चरणों में चुनाव होंगे, पहले चरण के तहत 10 फरवरी को वोटिंग होगी। दूसरा चरण 14 फरवरी, तीसरा चरण 20 फरवरी, चौथा चरण 23 फरवरी, 5वां चरण 27 फरवरी, छठा चरण 3 मार्च और 7 चरण 7 मार्च को संपन्न होगा। 10 मार्च को मतगणना होगी और नतीजे आएंगे।