यूपी विधानसभा चुनाव 2022: बीजेपी ने उत्तर प्रदेश में घोषणा पत्र किया जारी, जानिए जनता से क्या कुछ है खास

आज बीजेपी ने यूपी विधानसभा चुनाव से पहले ‘लोक कल्याण संकल्प पत्र’ जारी कर दिया है। इस कार्यक्रम में गृहमंत्री अमित शाह, यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ समेत तमाम बड़े नेताओं ने यह घोषणा पत्र पेश किया। जिसके बाद सीएम योगी ने जनता को संबोधित किया।

बीजेपी का घोषणापत्र जारी होने के बाद सीएम योगी ने कहा कि जो बोला था करके दिखाया। वहीं जो अब बोलेंगे वह करके दिखाएंगे। योगी ने कहा कि अब यूपी में धूम-धड़ाके के साथ कांवड़ यात्रा निकलती है। सुरक्षा-कानून व्यवस्था को भी ठीक किया गया है। योगी बोले कि डबल इंजन की सरकार में हर एक किसान, गरीब, महिलाओं को बिना भेदभाव के लाभ देने की कोशिश हुई।

घोषणापत्र के साथ-साथ बीजेपी ने ‘कर के दिखाया है’ नाम से नया चुनावी गाना भी लॉन्च किया। इसमें करके दिखाएगी, बीजेपी आएगी लाइन भी है।

दरअसल आज गृह मंत्री अमित शाह, सीएम योगी के साथ इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान पहुंचे। धर्मेंद्र प्रधान, अनुराग ठाकुर, दोनों डिप्टी सीएम, स्वतंत्र सिंह भी मौजूद हैं। बीजेपी पहले रविवार को अपना लोक कल्याण संकल्प पत्र 2022 जारी करने वाली थी। लेकिन लता मंगेशकर के निधन के बाद इस कार्यक्रम को रद्द कर दिया गया था।

गौरतलब है कि उत्तर प्रदेश मे विधानसभा चुनाव के पहले चरण के लिए आज शाम प्रचार अभियान थम जाएगा। पहले चरण में प्रदेश के 11 जिलों शामली, मेरठ, मुजफ्फरनगर, बागपत, हापुड़, गौतमबुद्धनगर, गाजियाबाद, बुलंदशहर, मथुरा, आगरा और अलीगढ़ की कुल 58 सीटों के लिए 10 फरवरी को मतदान होगा।

यूपी में 7 चरणों में चुनाव होंगे, पहले चरण के तहत 10 फरवरी को वोटिंग होगी। दूसरा चरण 14 फरवरी, तीसरा चरण 20 फरवरी, चौथा चरण 23 फरवरी, 5वां चरण 27 फरवरी, छठा चरण 3 मार्च और 7 चरण 7 मार्च को संपन्न होगा। 10 मार्च को मतगणना होगी और नतीजे आएंगे।