यूपी विधानसभा चुनाव 2022: सहारनपुर में सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव ने किसानों को लेकर किए वादे, बोले- “खुद को भगवान मानते…”

उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के पहले चरण की वोटिंग 10 फरवरी को है। ऐसे में यूपी में प्रचार के दौरान नेताओं का वादों और दावों का दौर भी तेज़ है। इस बीच आज समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव ने सहारनपुर में किसानों से कई बड़े वादे किए।

समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव ने कहा कि समाजवादी पार्टी की गठबंधन सरकार बनी तो पुरानी पेंशन की राशि जारी की जाएगी। उन्होंने इस दौरान गन्ना किसानों से भी बड़ा वादा किया। अखिलेश यादव ने कहा कि 15 दिन में कॉरपस फंड बनाकर गन्ना भुगतान को मंजूरी दी जाएगी।

इसके साथ ही सपा सुप्रीमो ने यह भी कहा कि हर फसल के लिए उनकी सरकार में MSP सुनिश्चित की जाएगी। वहीं मंडियों को भी ऑर्गेनाइज़ करने का वादा अखिलेश ने सहारनपुर में किया। ललितपुर से सहारनपुर तक फर्जी पोस्टल बैलेट वोट के लिए वरिष्ठ अधिकारियों ने कनिष्ठ कर्मचारियों के पहचान पत्र ले लिए हैं। हम इसकी शिकायत चुनाव आयोग से करेंगे।

वहीं अखिलेश यादव ने बीजेपी पर आरोप लगाते हुए कहा कि जितना बड़ा भाजपा नेता, उतना बड़ा झूठ। खुद को भगवान मानते हैं बीजेपी नेता। व्यवसायियों और कारीगरों की सहायता और समर्थन के लिए एक ‘लकड़ी शिल्प विकास निर्यात संवर्धन फर्म’ का गठन किया जाएगा। सपा उनके स्वास्थ्य और सामाजिक सुरक्षा के लिए नीति लाएगी… BJP लगातार झांसा दे रही है और झूठ बोल रही है।

अखिलेश ने यह भी कहा कि यूपी में महिलाएं सबसे असुरक्षित हैं। इससे पहले उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने कहा था कि जब गोरखपुर के लोग अपनी समस्याओं को लेकर वोट करेंगे तो सीएम योगी चुनाव हार जाएंगे। अखिलेश यादव ने मीडिया से बातचीत में सीएम योगी और बीजेपी पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि अगर हम 300 यूनिट मुफ्त बिजली की बात लोगों को समझाने में सफल हुए तो सीएम योगी नहीं जीत पाएंगे।

गौरतलब है कि यूपी में 7 चरणों में चुनाव होंगे, पहले चरण के तहत 10 फरवरी को वोटिंग होगी। दूसरा चरण 14 फरवरी, तीसरा चरण 20 फरवरी, चौथा चरण 23 फरवरी, 5वां चरण 27 फरवरी, छठा चरण 3 मार्च और 7 चरण 7 मार्च को संपन्न होगा। 10 मार्च को मतगणना होगी और नतीजे आएंगे।