यूपी विधानसभा चुनाव 2022- समाजवादी पार्टी ने जारी किया घोषणापत्र, जानिए इसमें उत्तर प्रदेश के लिए क्या कुछ होने वाला है खास
यूपी में विधानसभा चुनाव के पहले चरण को अब बस दो दिन का समय रह गया है। ऐसे में सभी राजनीतिक दल अपना अपना घोषणापत्र लेकर जनता के सामने आ रहे है। आज बीजेपी ने अपना घोषणापत्र जारी किया और अब समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव ने भी लखनऊ में उत्तर प्रदेश के लिए पार्टी का घोषणापत्र जारी कर दिया है।
इस घोषणापत्र में किए वादों का एलान करते हुए अखिलेश ने कहा कि सभी फसलों के लिए एमएसपी दी जाएगी। इसके अलावा उन्होंने एलान किया कि अगर सरकार बनती है तो 15 दिनों में गन्ना किसानों का भुगतान किया जाएगा। इस दौरान उन्होंने कहा कि समाजवादी पार्टी का घोषणापत्र सत्यवचन और अटूट वादे पर निर्भर है।
समाजवादी पार्टी के घोषणापत्र में कहा गया है कि
12वीं पास बच्चों को फ्री में लैपटॉप दिया जाएगा।
300 यूनिट बिजली घरेलू इस्तेमाल के लिए फ्री में दी जाएगी।
सरकारी नौकरी में महिला को 33 फीसदी आरक्षण का वादा।
कारीगर बजार स्थापित किया जाएगा।
सभी फसलों के लिए एमएसपी।
गन्ना किसानों को 15 दिन में भुगतान।
किसानों को 4 साल के भीतर कर्ज मुक्त किया जाएगा ऋण मुक्ति कानून बनेगा।
2 एकड़ से कम खेती वाले को खाद मुफ्त।
किसान आंदोलन में दौरान शहीद के परिजनों को 25 लाख।
बीपीएल परिवारों को प्रतिवर्श 2 सिलेंडर।
अर्बन एम्प्लॉयमेंट गारंटी एक्ट बनेगा।
1090 को फिर मजबूत करेंगे ईमेल वाट्सएप से एफआईआर की व्यवस्था होगी।
लड़कियों की शिक्षा केजी से पिजी तक मुफ्त।
बुज़ुर्गों को 18 हज़ार रुपये की पेंशन का वादा।
15 हज़ार रुपये बीपीएल महिलाओं को प्रसव के समय दिया जाएगा।
समाजवादी किराना शुरू की जाएगी, 10 रुपये में खाने की थाली मिलेगी।
1890 मजदूर पावर लाइन की शुरुआत करेंगे।
छोटे किसान को 2 बोरी DAP और 5 बोरी यूरिया दिया जाएगा।
समाजवादी पेंशन योजना और कन्या विद्याधन योजना दोबारा शुरू किया जाएगा।
किसानों को 4 साल के भीतर कर्ज मुक्त किया जाएगा, ऋण मुक्ति कानून बनेगा।
सिंगल रूफ क्लीयरेंस सिस्टम मौजूदा और नए उद्योग के लिए बनेगा।
गौरतलब है कि यूपी में 7 चरणों में चुनाव होंगे, पहले चरण के तहत 10 फरवरी को वोटिंग होगी। दूसरा चरण 14 फरवरी, तीसरा चरण 20 फरवरी, चौथा चरण 23 फरवरी, 5वां चरण 27 फरवरी, छठा चरण 3 मार्च और 7 चरण 7 मार्च को संपन्न होगा। 10 मार्च को मतगणना होगी और नतीजे आएंगे।