यूपी विधानसभा चुनाव 2022: सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव ने किया खुलासा, बोले- “ऐसे सीएम योगी को गोरखपुर में हराएंगे”

उत्तर प्रदेश विधान सभा चुनाव के पहले चरण को अब गिनती के दिन बचे है। ऐसे में आज चुनाव प्रचार के दौरान पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने मीडिया से खास बातचीत में सीएम योगी और बीजेपी पर जमकर निशाना साधा।

सपा सुप्रीमो ने कहा कि अगर हम 300 यूनिट मुफ्त बिजली की बात लोगों को समझाने में सफल हुए तो सीएम योगी नहीं जीत पाएंगे। गोरखपुर से सीएम योगी ने नामांकन को लेकर पूछने पर अखिलेश ने कहा, “गोरखपुर की जनता, जिस समय अपनी दिक्कतों को लेकर वोट करेगी हमारे योगी मुख्यमंत्री जी चुनाव हारेंगे। वहां के नौजवान नौकरी और रोज़गार की बात पूछेंगे। किसान अपनी आय दोगुनी हुई कि नहीं हुई वो पूछेंगे। इन्होंने कहा था कि गोरखपुर में मेट्रो चलेगी, लेकिन लोगों को बारिश में नांव में चलना पड़ा।”

अखिलेश यादव ने कहा “भारतीय जनता पार्टी इस बहस को बदलना चाहती है। सवाल गर्मी का नहीं है। सवाल ये है कि नौजवानों के लिए रोज़गार और नौकरियां निकलेंगी या नहीं। सवाल ये है कि नौजवानों को रोज़गार मिलेगा या नहीं। अगर वक्त पर नौकरी मिल जाए तो नौजवानों की ऊर्जा का सही इस्तेमाल होगा।”

अखिलेश यादव ने आगे कहा कि सबसे बड़ा सवाल ये है कि इस वक्त की नौजवानों के पास नौकरी नहीं है इस वक्त। “रोज़गार की व्यवस्था कौन बनाएगा। उन्हें व्यवस्था नहीं बनानी। पांच साल नहीं बनाई। इसलिए मुद्दे को भटकाने के लिए इस तरह की भाषा का इस्तेमाल कर रहे हैं।

गौरतलब है कि यूपी में 7 चरणों में चुनाव होंगे, पहले चरण के तहत 10 फरवरी को वोटिंग होगी। दूसरा चरण 14 फरवरी, तीसरा चरण 20 फरवरी, चौथा चरण 23 फरवरी, 5वां चरण 27 फरवरी, छठा चरण 3 मार्च और 7 चरण 7 मार्च को संपन्न होगा। 10 मार्च को मतगणना होगी और नतीजे आएंगे।