यूपी विधानसभा चुनाव 2022: आगरा में मतदान अधिकारी ने खुद डाला दिव्यांग का वोट, अखिलेश यादव ने ट्वीट कर की कार्रवाई की मांग
उत्तर प्रदेश विधान सभा चुनाव के लिए आगरा जिले के फतेहाबाद में एक दिव्यांग मतदाता ने आरोप लगाया है कि पोलिंग पार्टी ने उसका वोट अपने आप डाल दिया गया।
जिसके बाद वहां ग्रामीणों ने जमकर हंगामा किया। इसकी सूचना पाकर अधिकारी गांव पहुंचे। इस पूरी घटना का एक वायरल वीडियो भी सामने आया है। जिसमें एसडीएम को यह कहते हुए सुना जा सकता है कि एक वोट से कुछ नहीं होता है।
वृद्धों और दिव्यांगों से वोट डलवाने में धांधली के मामले में फतेहाबाद विधानसभा में पोलिंग पार्टी पर, मतदाता की इच्छा के विरूद्ध, ख़ुद ही मनमाना वोट डालने का गंभीर आरोप लगा है।
चुनाव आयोग तत्काल कार्रवाई करे।
सपा-गठबंधन के सभी समर्थक व कार्यकर्ता वोटिंग के समय पूरी निगरानी रखें। https://t.co/Qfw4F8Ssl1
— Akhilesh Yadav (@yadavakhilesh) February 7, 2022
अब इस मामले को समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव ने उठाया है। उन्होंने एक ट्वीट में लिखा, ”वृद्धों और दिव्यांगों से वोट डलवाने में धांधली के मामले में फतेहाबाद विधानसभा में पोलिंग पार्टी पर, मतदाता की इच्छा के विरूद्ध, ख़ुद ही मनमाना वोट डालने का गंभीर आरोप लगा है। चुनाव आयोग तत्काल कार्रवाई करे। सपा-गठबंधन के सभी समर्थक और कार्यकर्ता वोटिंग के समय पूरी निगरानी रखें।”
दरअसल चुनाव आयोग ने 80 साल से अधिक आयु बुजुर्गों और दिव्यांग मतदाताओं के लिए डाक मतपत्र की व्यवस्था की है। यह प्रक्रिया रविवार से शुरू हुई।
गौरतलब है कि यूपी में 7 चरणों में चुनाव होंगे, पहले चरण के तहत 10 फरवरी को वोटिंग होगी। दूसरा चरण 14 फरवरी, तीसरा चरण 20 फरवरी, चौथा चरण 23 फरवरी, 5वां चरण 27 फरवरी, छठा चरण 3 मार्च और 7 चरण 7 मार्च को संपन्न होगा। 10 मार्च को मतगणना होगी और नतीजे आएंगे।