यूपी विधानसभा चुनाव: मथुरा से अमित शाह ने भरी हुंकार, बोले- ‘बाहुबली सरेंडर करते हैं तो अखिलेश के पेट में दर्द होता है’
यूपी की सियासी लड़ाई तेज है। ऐसे में बीजेपी को बढ़त दिलाने के लिए मैदान में दिग्गज नेता और गृहमंत्री अमित शाह उतर गए हैं।अमित शाह आज मथुरा में ‘प्रभावी मतदाता संवाद’ कार्यक्रम में पहुंचे। इस दौरान अमित शाह विपक्ष पर भी जमकर बरसे।
अमित शाह ने कहा कि BJP की सरकार के बाद बाहुबली पुलिस से डरकर सरेंडर करने लगे हैं। जब इन पर गाज गिरती है तो अखिलेश यादव के पेट में दर्द होता है। कहीं आज़म खान कहीं मुख्तार अंसारी न जाने कितने फैला रखे थे। आजम खान को जब पकड़ा तो इतने मामले इन पर लगे कि CRPC की सारी धाराएं कम पड़ गईं।
गृहमंत्री अमित शाह आगे बोले BJP की सरकार बनने से पहले उत्तर प्रदेश की जनता ने सपा और बसपा की सरकारें देखीं हैं। सपा आती थी एक जाति का काम करती थी। बसपा आती थी दूसरी जाति का काम करती थी। कभी किसी ने इस राज्य के विकास का नक्शा नहीं खींचा। भाजपा की सरकार किसी एक जाति की नहीं बल्की सारे समाज की है।
मथुरा में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि इस बार उत्तर प्रदेश में चुनाव को विधायक के चुनाव की तरह मत समझिए। किसी के मंत्री और मुख्यमंत्री बनने का चुनाव मत समझिए। उत्तर प्रदेश का चुनाव भारत के भाग्य का निर्णय करने वाला चुनाव है।
मथुरा में बोलते हुए अमित शाह ने कहा कि, योगी सरकार आने के बाद हत्या, अपहरण और गुंडागर्दी में कई फीसदी की कमी हुई है। ये जो दावे करते हैं, मैं पूछना चाहता हूं कि आपके शासन के अंदर सुशासन क्यों नहीं थी। यूपी की आर्थिक व्यवस्था खस्ताहाल थी। आज यूपी भारत की दूसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था है। आने वाले समय में मौका दीजिए हम इसे एक नंबर पर ला देंगे।
गौरतलब है कि यूपी में 7 चरणों में चुनाव होंगे, पहले चरण के तहत 10 फरवरी को वोटिंग होगी। दूसरा चरण 14 फरवरी, तीसरा चरण 20 फरवरी, चौथा चरण 23 फरवरी, 5वां चरण 27 फरवरी, छठा चरण 3 मार्च और 7 चरण 7 मार्च को संपन्न होगा। 10 मार्च को मतगणना होगी और नतीजे आएंगे।