यूपी विधानसभा चुनाव- चुनाव से पहले अमित शाह ने अखिलेश यादव पर कसा तंज, बोले- “अखिलेश और जयंत साथ-साथ…”

उत्तर प्रदेश में होने जा रहे विधानसभा चुनाव को लेकर सभी राजनीतिक पार्टियों ने अपनी कमर कस ली है। वहीं यूपी में फतह करने के लिए बीजेपी के सभी बड़े नेता कड़ी मशक्कत करते दिखाई दें रहे हैं।

ऐसे में बीजेपी का प्रचार अभियान तेज हो गया है। इसी क्रम में आज केंद्रीय गृह मंत्री और बीजेपी के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने उत्तर प्रदेश में BJP की जीत सुनिश्चित करने के लिए कमान संभाल ली है। अमित शाह ने मुजफ्फरनगर में BJP के प्रचार अभियान को तेज करते हुए रैली की। इस दौरान समाजवादी पार्टी के मुखिया और पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव और RLD के राष्ट्रीय अध्यक्ष जयंत चौधरी पर निशाना साधते दिखाई दिए।

अमित शाह ने उत्तर प्रदेश में समाजवादी पार्टी पर माफियाराज लाने का आरोप लगाया है। जनता का एक वोट उत्तर प्रदेश में माफिया राज भी ला सकता है और वही वोट माफियाराज से मुक्ति भी दिला सकता है। ‘चुनाव आ गए हैं ऐसे में आज कल अखिलेश यादव जी और जयंत चौधरी जी साथ-साथ दिख रहे हैं। लेकिन ये सिर्फ वोटिंग तक का साथ है, अगर गलती से भी इनकी सरकार बन गयी तो जयंती चौधरी जी फिर कहीं नहीं दिखेंगे, फिर से आजम खान और अतीक अहमद सामने आ जायेंगे और ये इनके टिकेट बांटने से ही सबको साफ-साफ समझ आ गया है।’

अमित शाह ने उत्तर प्रदेश में सपा और बसपा शासनकाल पर भी सवाल उठाए। उन्होंने कहा ‘सपा, बसपा के शासन में उत्तर प्रदेश को माफियाओं ने कब्जे में ले लिया था। धर्म और जाति के आधार पर यहां राजनीति करने वालों का यहां बोलबाला था। 2017 में यहां योगी आदित्यनाथ जी की सरकार बनने के बाद सारे गुंडे उत्तर प्रदेश की सीमा से बाहर चले गए।’

गौरतलब है कि यूपी में 7 चरणों में चुनाव होंगे, पहले चरण के तहत 10 फरवरी को वोटिंग होगी। दूसरा चरण 14 फरवरी, तीसरा चरण 20 फरवरी, चौथा चरण 23 फरवरी, 5वां चरण 27 फरवरी, छठा चरण 3 मार्च और 7 चरण 7 मार्च को संपन्न होगा। 10 मार्च को मतगणना होगी और नतीजे आएंगे।