यूपी विधानसभा चुनाव: चुनाव से पहले मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने विपक्ष पर किया जुबानी हमला, लगाए गंभीर आरोप

उत्तर प्रदेश में होने वाले विधानसभा चुनाव अब नजदीक है। ऐसे में इस बार राजनीतिक दलों के बीच जमकर ट्विटर वॉर देखने को मिल रही है।

वहीं यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी ट्वीट के जरिए विरोधियों के खिलाफ मोर्चा खोले हुए हैं। सीएम योगी ने एक बार फिर ट्वीट किया है और विरोधी दलों पर गंभीर आरोप लगाया है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आरोप लगाया कि विरोधी दल तुष्टीकरण की राजनीति खेल रहे है। इसके साथ ही उन्होंने बीजेपी के सबका साथ-सबका विकास नारे को भी बुलंद किया।

साथ ही सीएम योगी ने अपनी सरकार की तारीफ करते हुए कहा कि “विकास करते हुए मैंने न जाति देखी, न चेहरा देखा। विकास सबका हुआ है, लेकिन तुष्टीकरण किसी का नहीं हुआ है।” बीजेपी के नेता हमेशा पहले की सरकारों पर तुष्टिकरण करने का आरोप लगाते रहे हैं। योगी के निशाने पर खासतौर से समाजवादी पार्टी है, जिस पर वो लगातार तमंचावादी और गुंडों की सरकार कहकर निशाना साधते रहे हैं।

इससे पहले भी सीएम योगी ने सपा की लाल टोपी को लेकर ट्वीट किया था। उन्होंने इस लाल टोपी के मतलब गिनाते हुए लिखा कि, “लाल टोपी का मतलब ‘दंगा’, लाल टोपी का मतलब ‘हिस्ट्रीशीटर’, लाल टोपी का मतलब राह चलते नागरिकों के साथ ‘रहजनी’, लाल टोपी का मतलब किसानों के खेत से ‘ट्यूबेल और पंपसेट का चोरी’ हो जाना।”

वहीं अखिलेश यादव भी सीएम योगी के हर वार पर पलटवार करते दिखाई देते है। आज सुबह उन्होंने भी योगी सरकार को आड़े हाथों लेते हुए उन्हें माफियाओं की सरकार बताया और कहा कि बाबा सरकार में ‘महामाफ़िया राज’ है। इसके साथ ही उन्होंने लखीमपुर में किसानों की हत्या, हाथरस कांड जैसे मुद्दे उठाते हुए कहा कि बीजेपी में जितना बड़ा नेता उतना बड़ा उसका झूठ है।

गौरतलब है कि यूपी में 7 चरणों में चुनाव होंगे, पहले चरण के तहत 10 फरवरी को वोटिंग होगी। दूसरा चरण 14 फरवरी, तीसरा चरण 20 फरवरी, चौथा चरण 23 फरवरी, 5वां चरण 27 फरवरी, छठा चरण 3 मार्च और 7 चरण 7 मार्च को संपन्न होगा। 10 मार्च को मतगणना होगी और नतीजे आएंगे।