NewsExpress

News Express - Crisp Short Quick News
यूपी विधानसभा चुनाव: चुनाव को लेकर बसपा ने जारी की एक और लिस्ट, 61 प्रत्याशियों को मिला टिकट

उत्तर प्रदेश में होने वाले विधानसभा चुनाव को अब गिनती के दिन रह गये है। ऐसे में सभी राजनीतिक दल अपने अपने उम्मीदवारों की लिस्ट जारी कर रहे है। इसी क्रम में बहुजन समाज पार्टी ने बीते सोमवार को देर रात लिस्ट जारी की।

बहुजन समाज पार्टी ने विधानसभा चुनाव के लिए अपने 61 और उम्मीदवारों को लिस्ट में शामिल किया है। इससे पहले बसपा ने 4 उम्मीदवारों की एक छोटी लिस्ट जारी की थी। इसमें 2 सीटों का जिक्र था, जहां पहले घोषित किए गए उम्मीदवारों को बदल दिया गया था।

बसपा ने जिन 61 सीटों पर उम्मीदवारों की घोषणा की है, वो 5वें और 6वें चरण की सीटों के उम्मीदवार हैं। इसके मुताबिक रायबरेली की सलोन सुरक्षित सीट से स्वाती सिंह कठेरिया, अमेठी जिले की तिलोई से हरिवंश कुमार दुबे, जगदीशपुर (सुरक्षित) से जितेंद्र कुमार सरोज, गौरीगंज से रामलखन शुक्ल, अमेठी से रागिनी तिवारी को बसपा का उम्मीदवार बनाया गया है।

वहीं सुल्तानपुर जिले की इसौली सीट से यशभद्र सिंह उर्फ मोनू सिंह, सुल्तानपुर से डॉक्टर देवीसहाय मिश्र, सुल्तानपुर सदर से ओपी सिंह, लम्भुआ से उदराज वर्मा उर्फ पंकज, कादीपुर (सुरक्षित) से हीरालाल गौतम को उम्मीदवार बनाया गया है।

चित्रकूट जिले की चित्रकूट सीट से पुष्पेंद्र सिंह, मानिकपुर से बलवीर सिंह चुनाव मैदान में होंगे। वहीं प्रतापगढ़ जिले की रामपुर खास सीट से बांकेलाल पेटल एडवोकेट, बाबागंज (सुरक्षित) से सुशील कुमार गौतम एडवोकेट, कुंण्डा से मोहम्मद फहीम उर्फ प्पपू भाई, विश्वनाथगंज से संजय त्रिपाठी, प्रतापगढ़ सदर से आशुतोष त्रिपाठी, पट्टी से फूलचंद्र मिश्रा और रानीगंज से अजय यादव बसपा के उम्मीदवार होंगे।

कौशांबी के सिराथू से संतोष कुमार त्रिपाठी, मंझनपुर (सुरक्षित) से नीतू कन्नौजिया और चायल से अतुल कुमार द्विवेदी उम्मीदवार होंगे। वहीं प्रयागराज के फाफामऊ से ओमप्रकाश पटेल, सोरांव (सुरक्षित) से आनंद भारती, फूलपुर से रामतौलन यादव, प्रतापपुर से घनश्याम पांडेय, हंडिया से नरेंद्र कुमार त्रिपाठी उर्फ मुन्ना तिवारी, करछना से अरविंद कुमार उर्फ भाने शुक्ला, इलाहाबाद पश्चिम से लल्लन सिंह पटेल, इलाहाबाद उत्तर से संजय गोस्वामी, इलाहाबाद दक्षिण से देवेंद्र मिश्र नगरहा, बारा (सुरक्षित) डॉक्टर शिव प्रकाश, कोरांव (सुरक्षित) से राजबली जैसल को उम्मीदवार बनाया गया है।

वहीं बाराबंकी जिले की कुर्सी (सुरक्षित) सीट से मीता गौतम, रामनगर से रामकिशोर शुक्ल, बाराबंकी से डॉक्टर विवेक सिंह वर्मा, जैदपुर (सुरक्षित) से ऊषा सिंह गौतम, दरियाबाद (सुरक्षित) जगप्रसाद रावत और हैदरगढ़ (सुरक्षित) से श्रीचंद्र रावत को उम्मीदवार बनाया गया है।

गौरतलब है कि यूपी में 7 चरणों में चुनाव होंगे, पहले चरण के तहत 10 फरवरी को वोटिंग होगी। दूसरा चरण 14 फरवरी, तीसरा चरण 20 फरवरी, चौथा चरण 23 फरवरी, 5वां चरण 27 फरवरी, छठा चरण 3 मार्च और 7 चरण 7 मार्च को संपन्न होगा। 10 मार्च को मतगणना होगी और नतीजे आएंगे।