NewsExpress

News Express - Crisp Short Quick News
यूपी विधानसभा चुनाव: सीएम योगी ने सपा के 300 यूनिट फ्री बिजली के वादे को लेकर पूछा सवाल, बोले- “कोरोना काल में…”

उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव अब नजदीक है। ऐसे में चुनावी सरगर्मी के बीच आरोपों का दौर भी तेज है। इसी बीच उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आज गाजियाबाद पहुंचे। जहां उन्होंने सपा पर जमकर निशाना साधा।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि 2017 से पहले यूपी में बिजली आती ही नहीं थी, जो आज कह रहें कि 300 यूनिट बिजली मुफ्त में देंगे। इनसे पूछना चाहिए कि पहले बिजली आती नहीं थी और जब बिजली ही नहीं आएगी तो आप बिजली फ्री में देने की बात कैसे कर रहे हैं?

सीएम योगी ने आगे कहा कि कोरोना कालखंड में कांग्रेस, सपा और बसपा मैदान से गायब थीं। सिर्फ केंद्र और प्रदेश सरकार के साथ बीजेपी के कार्यक्रता लोगों का जीवन बचाने के लिए जद्दोजहद कर रहे थे। जो संकट के समय आपका साथी नहीं तो उस व्यक्ति को आप चुनाव के समय अपना साथी कैसे चुन सकते हैं।

योगी आदित्यनाथ ने कहा कि हमने यूपी को विकास का मॉडल दिया। एशिया का सबसे बड़ा एयरपोर्ट जेवर में बनने जा रहा है। गरीबों को मिलने वाला अन्न पहले माफियाओं के जरिए बांग्लादेश पहुंचा दिया जाता था। उन्होंने समाजवादी पार्टी पर आरोप लगाते हुए कहा कि कैराना में पलायन के लिए जिम्मेदार व्यक्ति को ही इन्होंने टिकट दे दिया गया।

इससे पहले सीएम योगी ने कहा था कि वह (समाजवादी पार्टी) कैराना के जरिये यहां कश्मीर बनाने का सपना देख रहे थे। ऐसे तत्वों को हमने कहा है कश्मीर अब स्वर्ग बन रहा है और पश्चिमी उत्तर प्रदेश विकास की नई ऊंचाइयों को छू रहा है। उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव के लिए पहले चरण का मतदान 10 फरवरी को होगा और इसके लिए केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह समेत बीजेपी के वरिष्ठ नेताओं ने उन जिलों में घर-घर जाकर प्रचार किया, जहां पहले चरण में वोट पड़ेंगे।

गौरतलब है कि यूपी में 7 चरणों में चुनाव होंगे, पहले चरण के तहत 10 फरवरी को वोटिंग होगी। दूसरा चरण 14 फरवरी, तीसरा चरण 20 फरवरी, चौथा चरण 23 फरवरी, 5वां चरण 27 फरवरी, छठा चरण 3 मार्च और 7 चरण 7 मार्च को संपन्न होगा। 10 मार्च को मतगणना होगी और नतीजे आएंगे।