यूपी विधानसभा चुनाव- सीएम योगी ने बीजेपी छोड़कर जाने वाले नेताओं को लेकर दिया बयान, बोले- “वंशवाद और परिवार…”
यूपी में विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान हो गया है। इसके साथ ही प्रदेश में राजनीतिक पार्टियों के नेताओं के दल-बदल का दौर भी जारी है। इन दिनों यूपी चुनाव से पहले बीजेपी के कई नेता पार्टी छोड़ कर जा रहे हैं। पार्टी के कई बड़े चेहरों ने इस्तीफा दे दिया है। इस बीच पार्टी छोड़कर जाने वाले नेताओं पर तंज कसते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बयान दिया है।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बयान में कहा है कि वंशवाद और परिवार की राजनीति करने वाले सामाजिक न्याय की लड़ाई नहीं लड़ सकते। समाजवादी पार्टी की सरकार ने 5 साल में सिर्फ 18,000 आवास दिए थे। गरीबों की जमीनों, मकानों पर कब्जा करना अगर सामाजिक समरसता है तो उसका मैं विरोध करता हूं।
सीएम योगी ने आगे कहा कि सामाजिक न्याय की लड़ाई का अर्थ है समाज के हर तबके को शासन की योजनाओं का लाभ मिले और उनके साथ सामाजिक-आर्थिक भेदभाव ना हो। दरअसल अब तक भाजपा से करीब 14 लोगों ने इस्तीफा दिया और अधिकतर समाजवादी पार्टी में शामिल हो रहे हैं। इस्तीफा देने वालों में स्वामी प्रसाद मौर्य, धर्म सिंह सैनी और दारा सिंह चौहान समेत कई विधायक हैं।
वहीं योगी कैबिनेट मंत्री सिद्धार्थनाथ सिंह ने भी पार्टी छोड़कर जाने वाले नेताओं से सवाल करते हुए कहा कि पार्टी छोड़ने वालों ने पांच साल तक मलाई खाई लेकिन कैबिनेट की कमेटियों में कभी दलितों और पिछड़ों का मुद्दा नहीं उठाया। यह नेता जिस पार्टी में जा रहें हैं उनकी सरकार में भी मुस्लिम और यादवों को छोड़कर किस दलित और पिछड़े का कल्याण हुआ।
गौरतलब है कि उत्तर प्रदेश की 403 विधानसभा सीटों के लिए सात चरणों में मतदान 10 फरवरी से शुरू होगा। यूपी में सात चरणों में 10, 14, 20, 23, 27 और 3 और 7 मार्च को वोट डाले जाएंगे। जबकि वोटों की गिनती 10 मार्च को होगी। चुनाव आयोग ने कोरोना के मद्देनज़र यूपी, पंजाब, गोवा, मणिपुर और उत्तराखंड में विधानसभा चुनावों के लिए 15 जनवरी तक किसी भी राजनीतिक रैलियों और रोड शो की अनुमति नहीं दी है।