NewsExpress

News Express - Crisp Short Quick News
यूपी विधानसभा चुनाव: कांग्रेस पार्टी ने जारी किया यूपी यूथ मेनिफेस्टो, जानिए इसमें युवाओं के लिए क्या है खास

उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव नज़दीक है। ऐसे में कांग्रेस पार्टी युवाओं के लिए घोषणापत्र लाई है। कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी और प्रियंका गांधी ने ‘युवा घोषणापत्र’ जारी किया है। जिसे कांग्रेस ने नाम दिया है ‘भर्ती विधान’।

इस घोषणापत्र के बारे में बताते हुए राहुल गांधी ने कहा कि यूपी में चुनाव है, देश में और उत्तर प्रदेश की समस्या हर किसी को मालूम है। युवाओं के भविष्य के लिए कांग्रेस की रणनीति ये है कि कैसे युवाओं को रोजगार दिलाया जाए, हमने घोषणा पत्र में लिखा है रोजगार कैसे देंगे।

राहुल गांधी ने आगे कहा कि युवाओं से बात कर उनके विचार भी घोषणा पत्र में डाले हैं। यूपी में 16 लाख युवाओं ने पिछले 5 साल में रोजगार खोया है। 2 करोड़ रोजगार देने की बात हुई थी लेकिन लोग रोजगार खो रहे हैं।

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कहा कि 24 घंटे में लगभग 880 युवा रोज़गार खोते हैं।भाजपा के पिछले 5 सालों के शासन में लगभग 16 लाख युवाओं ने रोज़गार खोया है। प्रधानमंत्री ने कहा था कि हम आपको हर साल 2 करोड़ रोज़गार देंगे। सच्चाई सबको दिख रही है। ऐसा क्यों हो रहा है। क्योंकि देश का पूरा धन 2-3 बड़े उद्योगपतियों के हाथों में दिया जा रहा है।

वहीं प्रियंका गांधी वाड्रा ने कहा कि नौजवानों की समस्या सुलझाने का प्रयास किया गया है। 20 लाख रोजगार देने की बात है और 8 लाख उनमें से रोजगार महिलाओं को दिया जाएगा। यहां पर भी आरक्षण रहेगा। जो युवा अपना काम करना चाहते हैं उनको भी मदद की जाएगी। उन्होंने कहा कि यूपी के विश्विद्यालय में चुनाव नहीं हो रहे हैं उनको भी शुरू करेंगे। नौजवानों के स्वास्थ्य से लेकर तमाम समस्याओं को दूर करने के लिए ये दस्तावेज हैं।

गौरतलब है कि यूपी में 7 चरणों में चुनाव होंगे, पहले चरण के तहत 10 फरवरी को वोटिंग होगी। दूसरा चरण 14 फरवरी, तीसरा चरण 20 फरवरी, चौथा चरण 23 फरवरी, 5वां चरण 27 फरवरी, छठा चरण 3 मार्च और 7 चरण 7 मार्च को संपन्न होगा। 10 मार्च को मतगणना होगी और नतीजे आएंगे।

यूपी के लिए कांग्रेस का युवा घोषणा पत्र
1. प्राइमरी स्कूलों में शिक्षकों के खाली पड़े 1.5 लाख पद भरने की घोषणा
2. माध्यमिक विद्यालयों में शिक्षकों के 38 हजार पद भरने का वादा
3. उच्च शिक्षा और कॉलेज में खाली पड़े 8000 रिक्त पद भरने कि की घोषणा
4. आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं के 19300 और आगनवाड़ी सहायिकाओं के 27000 रिक्त पदों को भरने की घोषणा
5. कांग्रेस स्टार्ट एप के लिए 5 हजार करोड रूपए का सीड स्टार्ट अप फंड देगी
6. प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए एग्जाम फीस माफ करने का वादा
7. कांग्रेस की 20 लाख नौकरियां देने की गारंटी
8. 8 लाख नौकरियां महिलाओं को दी जाएगी