यूपी विधानसभा चुनाव:  कांग्रेस ने चुनाव के लिए जारी की चौथी लिस्ट, 61 उम्मीदवारों को मिला टिकट

उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव को अब कुछ ही दिन रह गए है। ऐसे में सभी राजनीतिक पार्टी अपने अपने उम्मीदवारों की लिस्ट जारी कर रही है। इसी क्रम में आज कांग्रेस ने उम्मीदवारों की एक और लिस्ट जारी की है।

कांग्रेस ने इस लिस्ट में कुल 61 प्रत्याशियों को टिकट दिया है, जिसमें 24 महिलाएं हैं। कांग्रेस ने बिलासपुर से शिखा पांडे, श्री नगर से चांदनी, धौराहरा से जितेंद्री देवी, बिसवान से वंदना भार्गव, सारेनी से सुधा द्विवेदी, कैमगंज से शकुंलता देवी, भोजपुर से अर्चना राठौड़, कन्नौज से विनीता देवी, गोविंदनगर से करिश्मा ठाकुर के टिकट दिया गया है।

वहीं हमीरपुर से राजकुमारी, नारायणी से पवन देवी कोरी, आयाह शाह से हेमलता पटेल, अयोध्या से रीता मौर्य, कैसरगंज से गीता सिंह, तारबगंज से सविता पांडे, मनकापुर से कमला सिसोदिया, खलीलाबाद से साबिहा खातून, सलेमपुर से दुलारी देवी, रसारा से डॉ ओमलता, बैरिया से सोनम बिंद, बदलापुर से आरती सिंह, मरिहान से गीता देवी, घोरावल से विदेशवरी सिंह राठौर को टिकट मिला है। कांग्रेस ने इस बार 40 प्रतिशत महिलाओं को टिकट देने का फैसला किया है।

दरअसल बीते बुधवार को कांग्रेस ने अपनी 89 उम्मीदवारों की तीसरी जारी की थी। तीसरी सूची में 37 महिला उम्मीदवार शामिल थीं। कांग्रेस की तीसरी सूची के मुताबिक, बेहट से पूनम काम्बोज, बिजनौर से अकबरी बेगम, नूरपुर से बालादेवी सैनी और हाथरस से सरोज देवी को टिकट दिया गया है। इनके अलावा कई और महिलाओं को भी उम्मीदवार बनाया गया है। इससे पहले पार्टी ने गत 20 जनवरी को 41 उम्मीदवारों की दूसरी सूची जारी की थी जिसमें 16 महिला उम्मीदवार शामिल थीं।

गौरतलब है कि यूपी में 7 चरणों में चुनाव होंगे, पहले चरण के तहत 10 फरवरी को वोटिंग होगी। दूसरा चरण 14 फरवरी, तीसरा चरण 20 फरवरी, चौथा चरण 23 फरवरी, 5वां चरण 27 फरवरी, छठा चरण 3 मार्च और 7 चरण 7 मार्च को संपन्न होगा। 10 मार्च को मतगणना होगी और नतीजे आएंगे।