NewsExpress

News Express - Crisp Short Quick News
यूपी विधानसभा चुनाव- सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव पर डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने किया जोरदार हमला, बोले- “इन्हें न तो कोरोना…”

आने वाले दिनों में यूपी में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं। ऐसे में सभी राजनीतिक दल चुनावों में जीत हासिल करने के लिए ऐड़ी चोटी का जोर लगा रहे हैं। साथ ही नेताओं के बीच आपसी जुबानी जंग भी तेज होते दिखाई दे रही है। इसी कड़ी में उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने आज अखिलेश यादव पर बड़ा हमला बोला है।

उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि इन्हें न तो कोरोना का टीका पसंद है न माथे का टीका पसंद है। दरअसल, केशव प्रसाद मौर्य ने अब से कुछ देर पहले ट्वीट कर समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव पर वार करते हुए कहा, “श्री अखिलेश यादव जी आपको न कोरोना का टीका पसंद है न माथे का टीका पसंद है।”

इससे पहले गुरुवार को हापुड़ में केशव प्रसाद ने दावा करते हुए कहा था कि, सत्ता में आने का दम भर रही साइकिल पंचर हो चुकी है। लक्ष्मी जी कभी टूटे वाहन पर सवार नहीं होतीं। उत्तर प्रदेश में लक्ष्मी जी फिर से कमल पर बैठकर आ रही हैं।

उपमुख्यमंत्री ने आगे कहा कि, वर्ष-2022 के चुनाव में विपक्षी दलों का सूपड़ा साफ होगा और यह चुनाव वर्ष-2024 लोकसभा चुनाव का रास्ता साफ करेगा। उत्तर प्रदेश की खुशहाली के लिए वर्ष-2022 का चुनाव जीतना जरुरी है। केंद्र और प्रदेश सरकार की कल्याणकारी योजनाओं में कोई भेदभाव नहीं किया गया। सभी योजनाएं बिना भेद-भाव के कार्यान्वित की गई हैं। प्रदेश में योगी सरकार ने गुंडाराज समाप्त किया है और उत्तर प्रदेश में कुशासन और सुशासन की लड़ाई है। सत्ता में आने पर प्रदेश को पूरी तरह भ्रष्टाचार मुक्त, गुंडागर्दी मुक्त उत्तम प्रदेश बनाया जाएगा।

गौरतलब है कि यूपी में 7 चरणों में चुनाव होंगे, पहले चरण के तहत 10 फरवरी को वोटिंग होगी। दूसरा चरण 14 फरवरी, तीसरा चरण 20 फरवरी, चौथा चरण 23 फरवरी, 5वां चरण 27 फरवरी, छठा चरण 3 मार्च और 7 चरण 7 मार्च को संपन्न होगा। 10 मार्च को मतगणना होगी और नतीजे आएंगे।