यूपी विधानसभा चुनाव- गठबंधन से लेकर टिकट बंटवारे तक सीएम योगी ने दिया हर सवाल का जवाब, बताया क्या है प्लान

उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में अब थोड़ा ही समय बाकी रह गया है। वहीं तारीखों के ऐलान के बाद से ही उत्तर प्रदेश की राजनीति में भी हलचल काफी तेज हो गई है। गठबंधन से लेकर टिकट बंटवारे और स्कीमों का ऐलान होने लगा है। इन सबके बीच मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने एक इंटरव्यू के दौरान विभिन्न मुद्दों पर बात की।

सीएम योगी आदित्यनाथ से सवाल किया गया कि कोरोना काल में लाखों लोगों की आजीविका चली गई। लोगों के व्यवसाय खत्म हो गए। ऐसे में युवाओं को रोजगार को लेकर तो उन्होंने जवाब दिया कि हम एक करोड़ युवाओं को स्मार्टफोन और टैबलेट दे रहे हैं। साल 2017 में बेरोजगारी दर 18 प्रतिशत से ज्यादा थी। आज यह 5 प्रतिशत से कम है।

साथ ही सीएम योगी ने दावा किया कि बीजेपी सरकार ने 5 लाख युवाओं को नौकरियां दी हैं और 60 लाख से ज्यादा युवाओं को उनके खुद के रोजगार से जोड़ा है। वहीं जब सीएम योगी आदित्यनाथ से पूछा गया कि उनकी पार्टी के कुछ नेता अयोध्या के बाद काशी-मथुरा की बात कर रहे हैं तो मथुरा को लेकर सरकार की योजना क्या है?

इस सवाल के जवाब में सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि अयोध्या, मथुरा और काशी देश के सनातन धर्म को मानने वाले लोगों की आस्था का केंद्र हैं। इनकी आध्यात्मिक, सांस्कृतिक धरोहरों को सुरक्षित रखते हुए आर्थिक तरक्की हो, इसके लिए सरकार काम कर रही है। सीएम ने कहा कि बौद्ध सर्किट, विंध्यवासिनी धाम, अयोध्या, मथुरा से जुड़े स्थलों के भौतिक विकास के साथ आध्यात्मिक उन्नति हो, इसके लिए भी सरकार काम कर रही है।

इसी बीच बात 80 फीसदी बनाम 20 फीसदी की भी उठी है तो सबका साथ-सबका विकास में 20 फीसदी कहां आते हैं इस पर भी सीएम योगी ने राय रखी और कहा, कुछ लोग होते हैं, जिन्हें विकास अच्छा नहीं लगता। इन्फ्रास्ट्रक्चर, गरीबों का कल्याण और विकास अच्छा नहीं लगता। शांति और सौहार्द भी पसंद नहीं आता। वे लोग गरीबों और असहायों का हक मारना अपना अधिकार समझते हैं। हमारी सरकार का अपराधियों पर जीरो टॉलरेंस का रुख है। आगे भी यही होगा।

गौरतलब है कि यूपी में 7 चरणों में चुनाव होंगे, पहले चरण के तहत 10 फरवरी को वोटिंग होगी। दूसरा चरण 14 फरवरी, तीसरा चरण 20 फरवरी, चौथा चरण 23 फरवरी, 5वां चरण 27 फरवरी, छठा चरण 3 मार्च और 7 चरण 7 मार्च को संपन्न होगा। 10 मार्च को मतगणना होगी और नतीजे आएंगे।