NewsExpress

News Express - Crisp Short Quick News
यूपी विधानसभा चुनाव: जिन्ना के नाम पर सीएम योगी आदित्यनाथ ने सपा पर तंज कसा , बोले- “उनको पाकिस्तान प्यारा…”

उत्तर प्रदेश में जैसे जैसे विधानसभा चुनाव नजदीक आ रहा है। राज्य में राजनीतिक हलचल भी तेज हो रही है। दरअसल यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने आज एक बार फिर सपा प्रमुख अखिलेश यादव पर जुबानी हमला बोला है।

सीएम योगी आदित्यनाथ ने अपने एक ट्वीट में कहा, ” वे ‘जिन्ना’ के उपासक है, हम ‘सरदार पटेल’ के पुजारी हैं। उनको पाकिस्तान प्यारा है, हम माँ भारती पर जान न्योछावर करते हैं।”

हालांकि यह पहली बार नहीं है जब अखिलेश पर जिन्ना के नाम से निशान साधा गया है। इससे पहले भी लगातार सीएम योगी से लेकर अमित शाह और तमाम बीजेपी नेता जिन्ना को लेकर अखिलेश यादव पर निशाना साधते रहें है।

हाल ही में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान संबित पात्रा ने अखिलेश यादव पर निशाना साधते हुए कहा, ‘योगी आदित्यनाथ और पीएम मोदी के नेतृत्व में आज उत्तर प्रदेश सबसे सुरक्षित प्रदेश है। साल 2017 के बाद यूपी में विकास हुआ है. उन्होंने कहा कि एक तरफ जहां पूरा देश उत्तर प्रदेश का स्थापना दिवस मना रहा है। वहीं सपा नेता और यूपी के पूर्व मुख्य मंत्री अखिलेश यादव ने एक इंटरव्यू में कहा कि पाकिस्तान भारत का दुश्मन नहीं है।’

जिसके जवाब में संबित पात्रा ने कहा कि अखिलेश को पाकिस्तान भारत का दुशमन नहीं लगता। लगना भी नहीं चाहिए क्योंकि जिसे जिन्ना से प्रेम हो वह पाकिस्तान से प्रेम को कैसे इनकार कर सकता है। अखिलेश ने कसाब को स्टार प्रचारक बना दिया है। याकूब मेमन अगर जिंदा होता तो अखिलेश उसे भी टिकट दे देते।

गौरतलब है कि यूपी में 7 चरणों में चुनाव होंगे, पहले चरण के तहत 10 फरवरी को वोटिंग होगी। दूसरा चरण 14 फरवरी, तीसरा चरण 20 फरवरी, चौथा चरण 23 फरवरी, 5वां चरण 27 फरवरी, छठा चरण 3 मार्च और 7 चरण 7 मार्च को संपन्न होगा। 10 मार्च को मतगणना होगी और नतीजे आएंगे।