यूपी विधानसभा चुनाव- चुनाव से पहले जेपी नड्डा ने किया गठबंधन का ऐलान, बोले- “इन पार्टी के साथ…”

उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में अब कुछ ही दिन का समय रह गए हैं। ऐसे में सीट बंटवारे को लेकर सभी राजनीतिक दलों में उठापटक तेज़ है। वहीं खबर है कि आज बीजेपी और सहयोगी दलों में बात बन गई है। जिसका ऐलान खुद बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने किया है।

जिसमें जेपी नड्डा ने कहा है कि भाजपा उत्तर प्रदेश में अपने साथियों के साथ चुनाव में उतर रही है। लोकसभा चुनाव में भी हम सब साथ उतरे थे और 2022 के विधानसभा चुनाव में भी अपना दल और निषाद पार्टी के साथ मिलकर भाजपा उत्तर प्रदेश में सभी 403 सीटों पर उतरेंगे।

भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा ने आगे कहा कि उत्तर प्रदेश में डबल इंजन की सरकार ने प्रदेश के विकास में एक नई छलांग लगाई है और प्रदेश के विकास को गति दी है। कनेक्टिविटी के क्षेत्र में पिछले 5 वर्षों में मोदी जी के आशीर्वाद से योगी जी के द्वारा बहुत काम किया गया है।

जेपी नड्डा ने कहा कि उत्तर प्रदेश में पांच साल पहले पलायन हो रहा था, गुंडागर्दी हो रही थी, अपहरण हो रहे थे, सरकार के सहयोग से माफिया पनप रहे थे। भाजपा सरकार के पिछले पांच साल की सरकार में ये सभी अराजक चीजें समाप्त हो गई हैं। आज उत्तर प्रदेश में कानून का राज है।

गौरतलब है कि यूपी में 7 चरणों में चुनाव होंगे, पहले चरण के तहत 10 फरवरी को वोटिंग होगी। दूसरा चरण 14 फरवरी, तीसरा चरण 20 फरवरी, चौथा चरण 23 फरवरी, 5वां चरण 27 फरवरी, छठा चरण 3 मार्च और 7 चरण 7 मार्च को संपन्न होगा। 10 मार्च को मतगणना होगी और नतीजे आएंगे।