यूपी विधानसभा चुनाव- कैलाश विजयवर्गीय  ने बीजेपी में हो रहे इस्तीफों को लेकर दिया बड़ा बयान, जानिए क्या कहा

उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव की तारीख का ऐलान हो गया है। ऐसे में राजनीतिक सरगर्मी भी तेज़ी से बढ़ रही है। आज बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने यूपी चुनाव में चल रही नेताओं की भगदड़ को लेकर बयान दिया जिसमें उन्होंने इसे सामान्य घटना बताया है।

कैलाश विजयवर्गीय ने कहा कि उत्तर प्रदेश की राजनीति में दल बदलना सामान्य घटना हैं। उत्तर प्रदेश के चुनाव में जिन विधायकों को टिकट ना मिलने की संभावना रहती है, वह अक्सर दल बदल लेते हैं लेकिन इससे बीजेपी को कोई फर्क नहीं पड़ता है। उत्तर प्रदेश में बीजेपी सबसे ताकतवर राजनीतिक दल है, लिहाजा दल बदलू विधायकों और नेताओं से बीजेपी को कोई असर नहीं होगा।

बीजेपी महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने दावा किया कि इस बार के उत्तर प्रदेश के चुनाव में बीजेपी फिर 325 सीटें लेकर आएगी। वहीं पंजाब की वर्तमान राजनीति पर कैलाश विजयवर्गीय ने कहा कि प्रधानमंत्री की सुरक्षा में हुई चूक के बाद तो पंजाब की राजनीति में प्रदूषण आ गया है। पंजाब सरकार का चेहरा बेनकाब हो गया है लिहाजा कांग्रेस पार्टी को तो माफी मांगना चाहिए। कैलाश विजयवर्गीय ने पंजाब कांग्रेस अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू को नया मुल्ला तक कह डाला।

वहीं कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह पर भी कैलाश विजयवर्गीय ने जमकर निशाना साधा। दिग्विजय सिंह के आरएसएस को दीमक वाले बयान पर पलटवार किया। उन्होंने कहा कि देश को अगर किसी राजनीतिक दल ने दीमक की तरह चाटा है तो वह कांग्रेस पार्टी है। विजयवर्गीय ने कहा कि प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरू के शासनकाल देश में जमकर भ्रष्टाचार हुआ है, लिहाजा देश में कांग्रेस पार्टी ही दीमक है।

गौरतलब है कि उत्तर प्रदेश की 403 विधानसभा सीटों के लिए सात चरणों में मतदान 10 फरवरी से शुरू होगा। यूपी में सात चरणों में 10, 14, 20, 23, 27 और 3 और 7 मार्च को वोट डाले जाएंगे। जबकि वोटों की गिनती 10 मार्च को होगी। चुनाव आयोग ने कोरोना के मद्देनज़र यूपी, पंजाब, गोवा, मणिपुर और उत्तराखंड में विधानसभा चुनावों के लिए 15 जनवरी तक किसी भी राजनीतिक रैलियों और रोड शो की अनुमति नहीं दी है।