NewsExpress

News Express - Crisp Short Quick News
यूपी विधानसभा चुनाव: शिवसेना नेता संजय राउत और राकेश टिकैत के बीच हुई मुलाकात, जानिए किस रणनीति पर हुई चर्चा

किसान नेता राकेश टिकैट और राज्यसभा सांसद व शिवसेना के नेता संजय राउत के बीच आज गुरुवार को मुजफ्फरनगर में मुलाकात हुई। दोपहर 12 बजे राकेश टिकैत के आवास पर दोनों नेताओं ने मुलाक़ात की।

खबरें है कि यह मुलाकात उत्तर प्रदेश के सियासी तापमान को बढ़ा सकती है। किसान आंदोलन खत्म होने के बाद यह पहली बार है जब दोनों नेताओं के बीच मुलाक़ात हुई है। वैसे यह कहना ग़लत नहीं होगा कि राकेश टिकैत के पक्ष में संजय राउत हमेशा खड़े दिखाई दिए हैं।

दरअसल संजय राउत ने बीते बुधवार को कहा था कि, ‘यह सिर्फ शुरुआत है और उत्तर प्रदेश में राजनीति बदलने वाली है।’ गोवा में चुनावी परिदृश्य का जिक्र करते हुए शिवसेना के मुख्य प्रवक्ता ने कहा, ‘हमारी लड़ाई बीजेपी के नोट से है। शिवसेना आम जनता की पार्टी है। हम लोगों से कहना चाहते हैं कि धन के लालच में नहीं पड़ें।’ राउत ने मंगलवार को कहा था कि शिवसेना उत्तर प्रदेश में 50 सीटों पर चुनाव लड़ेगी जहां 403 सदस्यीय विधानसभा के लिए अगले 2 महीने में 7 चरण में चुनाव होने वाले हैं।

पिछ्ले दिनों करीब साल भर तक चलने वाला किसान आंदोलन देशभर में चर्चा का विषय रहा है। ऐसे में आंदोलन को देखते हुए सरकार ने कृषि कानून वापस भी ले लिए। इसके बाद आंदोलनकारी किसान वापस लौट गए। आंदोलन के वक्त संजय राउत गाजीपुर बॉर्डर पहुंचे थे वहां पर राकेश टिकैत से मिले थे और संजय आंदोलन के पक्ष में खुलकर समर्थन भी दिए थे।

गौरतलब है कि यूपी में 7 चरणों में चुनाव होंगे, पहले चरण के तहत 10 फरवरी को वोटिंग होगी। दूसरा चरण 14 फरवरी, तीसरा चरण 20 फरवरी, चौथा चरण 23 फरवरी, 5वां चरण 27 फरवरी, छठा चरण 3 मार्च और 7 चरण 7 मार्च को संपन्न होगा। 10 मार्च को मतगणना होगी और नतीजे आएंगे।