NewsExpress

News Express - Crisp Short Quick News
यूपी विधानसभा चुनाव- एनसीपी अध्यक्ष शरद पवार ने बीजेपी पर जमकर किया वार, बोले- “रोज पार्टी बदल रहे…”

उत्तर प्रदेश में होने वाले विधानसभा चुनाव को अब एक महीने से भी कम का समय रह गया है। ऐसे में सभी राजनीतिक पार्टियां एक दूसरे पर आरोप लगाती दिखाई दे रही है। इसी कड़ी में आज एनसीपी अध्यक्ष शरद पवार ने बीजेपी पर तीखा हमला बोला है।

एनसीपी अध्यक्ष शरद पवार ने कहा कि एक भी ऐसा दिन नहीं जा रहा है जिस दिन कोई नेता बीजेपी छोड़कर न जा रहा हो। साथ ही उन्होंने कहा, ”15 दिन पहले बीजेपी नेता कह रहे थे कि उत्तर प्रदेश में जनता को किसी और की ओर देखने की जरूरत नहीं है क्योंकि बीजेपी राज्य में फिर से सरकार बनाने जा रही है। लेकिन अब एक भी दिन ऐसा नहीं जाता जब कोई बीजेपी नेता पार्टी छोड़कर न जाता हो।”

दरअसल बीते दिनों में बीजेपी के आठ विधायकों ने पार्टी छोड़ी है, जिनमें तीन नेता भी शामिल हैं। इस बार यूपी चुनावों में एनसीपी ने अखिलेश यादव की पार्टी के साथ गठबंधन करने का एलान किया है। अखिलेश ने एनसीपी के लिए बुलंदशहर की अनूपशहर सीट को छोड़ा है।

अब इस सीट पर एनसीपी के केके शर्मा दोनों पार्टियों की तरफ से संयुक्त उम्मीदवार होंगे। इस सिलसिले में बुधवार को दोनों पार्टियों के बीच सहमति बन चुकी है। बीजेपी में मची भगदड़ से समाजवादी पार्टी काफी उत्साहित हैं। अखिलेश यादव ने कहा, ”बीजेपी के 13 विधायक पार्टी छोड़कर जा चुके हैं और मुझे पता चला है कि 4 और विधायक पार्टी बदलने वाले हैं।”

गौरतलब है कि उत्तर प्रदेश की 403 विधानसभा सीटों के लिए सात चरणों में मतदान 10 फरवरी से शुरू होगा। यूपी में सात चरणों में 10, 14, 20, 23, 27 और 3 और 7 मार्च को वोट डाले जाएंगे। जबकि वोटों की गिनती 10 मार्च को होगी। चुनाव आयोग ने कोरोना के मद्देनज़र यूपी, पंजाब, गोवा, मणिपुर और उत्तराखंड में विधानसभा चुनावों के लिए 15 जनवरी तक किसी भी राजनीतिक रैलियों और रोड शो की अनुमति नहीं दी है।