यूपी विधानसभा चुनाव: चुनाव से पहले मोदी सरकार पर जमकर बरसी प्रियंका गांधी वाड्रा, बोली-“युवाओं को रोजगार…”
यूपी में होने जा रहे विधानसभा चुनाव की तारीख नजदीक है। ऐसे में चुनाव से पहले सभी बड़े नेताओं का आपस में आरोप- प्रत्यारोप का दौर भी तेज़ है। आए दिन कभी गाने के रूप में तो कभी तंज कसते हुए सोशल मीडिया पर सभी पार्टी द्वारा एक दूसरे पर आरोप लगाए जा रहे हैं। इसी क्रम में आज प्रियंका गांधी वाड्रा ने बेरोजगारी को लेकर बीजेपी सरकार पर निशाना साधा है।
कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने कहा, ‘सरकार की प्राथमिकता होनी चाहिए युवाओं के लिए जॉब्स लाए , लेकिन BJP सरकार की प्राथमिकता है नागरिकों की जासूसी।’ देश को युवा एजेंडा नहीं बल्कि रोजगार का रोडमैप चाहिए।
इससे पहले भी प्रियंका चुनाव प्रचार के दौरान कई बार बेरोजगारी के मुद्दे को उठाती रही हैं। कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने बीते शुक्रवार को युवाओं के साथ वर्चुअल तरीके से वार्ता की थी। इस दौरान भी उन्होंने युवाओं से बेरोजगारी के मुद्दे को लेकर बातचीत की और बीजेपी सरकार पर निशाना साधा। खास बात यह रही कि उन्होंने अपनी दादी और पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी का जिक्र किया और कहा कि कांग्रेस की सरकार आने पर युवाओं की नौकरियों के लिए एक टाइम टेबल बनाया जाएगा।
वहीं युवाओं से बातचीत के दौरान प्रियंका गांधी ने कहा कि जब रोजगार नहीं है, तो नौजवानों में गुस्सा होना जायज है। उन्होंने बीजेपी सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि, “राजनीतिक दलों को पता है कि आप बेरोजगार रहेंगे तो आप बहेंकेंगे। युवाओं को बेरोजगार रखने से राजनीतिक दलों को फायदा होता है। जातिवाद की राजनीति से पब्लिक का फायदा नही होगा। इससे आपको रोज़गार नहीं मिलेगा।”
गौरतलब है कि यूपी में 7 चरणों में चुनाव होंगे, पहले चरण के तहत 10 फरवरी को वोटिंग होगी। दूसरा चरण 14 फरवरी, तीसरा चरण 20 फरवरी, चौथा चरण 23 फरवरी, 5वां चरण 27 फरवरी, छठा चरण 3 मार्च और 7 चरण 7 मार्च को संपन्न होगा। 10 मार्च को मतगणना होगी और नतीजे आएंगे।