यूपी विधानसभा चुनाव- सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव ने अपर्णा के बीजेपी में शामिल होने पर दिया बयान, जानिए क्या कहा

उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव के पहले चरण की वोटिंग की तारीख अब नज़दीक है। ऐसे में नेताओं के दल बदलने की कड़ी में आज एक और नाम शामिल हो गया है। आज मुलायम सिंह की छोटी बहू अपर्णा यादव बीजेपी में शामिल हो गईं है। भाभी अपर्णा के बीजेपी में शामिल होने के बाद अब सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने प्रतिक्रिया दी है।

सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने आज प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा कि सबसे पहले तो मैं उन्हें बधाई देता हूं। नेता जी (मुलायम सिंह यादव) ने उन्हें समझाने की बहुत कोशिश की। अखिलेश यादव ने आगे कहा, ”अपर्णा जी के बीजेपी में जाने की हमें सबसे ज्यादा खुशी है, क्योंकि समाजवादी विचारधारा का विस्तार हो रहा है। मुझे उम्मीद है कि हमारी विचारधारा वहां भी पहुंचकर संविधान और लोकतंत्र को बचाने का काम करेगी।”

वहीं अपर्णा यादव के बीजेपी में शामिल होने के बाद सीएम योगी ने ट्वीट करते हुए लिखा, ”अपर्णा जी का भाजपा परिवार में स्वागत है।” आज अपर्णा यादव ने डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य की मौजूदगी में बीजेपी का दामन थामा। इस दौरान उन्होंने कहा कि मैं शुरू से ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यों से बहुत प्रभावित रही हूं। अपर्णा यादव का झुकाव बीजेपी की तरफ ही रहा है। वह अक्सर सार्वजनिक तौर पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की तारीफों के पुल बांधती भी नजर आ चुकी हैं।

गौरतलब है कि यूपी में 7 चरणों में चुनाव होंगे, पहले चरण के तहत 10 फरवरी को वोटिंग होगी। दूसरा चरण 14 फरवरी, तीसरा चरण 20 फरवरी, चौथा चरण 23 फरवरी, 5वां चरण 27 फरवरी, छठा चरण 3 मार्च और 7 चरण 7 मार्च को संपन्न होगा। 10 मार्च को मतगणना होगी और नतीजे आएंगे।