NewsExpress

News Express - Crisp Short Quick News
यूपी सीएम ने शेयर कीं देव दीपावली की तस्वीरें, पीएम मोदी को बताया नई काशी का शिल्पकार

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने काशी की देव दीपावली की तस्वीरें शेयर की हैं।

उन्होंने लिखा, “नए उत्तर प्रदेश की नई काशी के शिल्पकार आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के मार्गदर्शन में देव दीपावली के पावन अवसर पर आस्था, विश्वास और विकास की असंख्य दीप शिखाओं से रोशन बाबा विश्वनाथ की नगरी।”

पीएम मोदी ने दी देव दीपावली की बधाई

पीएम मोदी ने ट्वीट किया- भारत की प्राचीन संस्कृति, अध्यात्म और परंपरा के प्रतीक पर्व कार्तिक पूर्णिमा एवं देव दीपावली की हार्दिक शुभकामनाएं। पवित्र स्नान और दीपदान से जुड़ा यह अवसर हर किसी के जीवन में नई ऊर्जा का संचार करे।

तीनों लोक से न्यारी काशी में गंगा के तट पर दीपों की ज्योतिगंगा प्रवाहमान हो उठी। सात किलोमीटर के दायरे में दोनों छोरों पर सजी दीपों की आभा गंगा की लहरों पर सुनहरी आभा बिखेर रही थीं।

गंगा के तट से लेकर पंचक्रोशी परिक्रमा के पथ पर दीप सजाए गए।

श्री काशी विश्वनाथ धाम की पहली देव दीपावली पर पूरे परिसर को 50 टन फूलों से सजाया गया था। सोमवार को कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर देवाधिदेव महादेव की नगरी जगमगा उठी।