UP Election 2022: बसपा सुप्रीमो मायावती ने बीजेपी पर साधा निशाना, चुनावी सर्वे को बताया बीजेपी का षडयंत्र

उत्तर प्रदेश में अगले वर्ष विधानसभा चुनाव होने वाले है। चुनाव की तैयारी तमाम पार्टियों की ओर से शुरू हो गई है साथ ही आरोप-प्रत्यारोप का दौर जारी है। कल एक मीडिया चैनल ने सर्वे जारी किया था। इस सर्वे को लेकर बहुजन समाज पार्टी की मुखिया मायावती ने प्रेस कांफ्रेंस कर बीजेपी पर हमला बोला है। बसपा सुप्रीमो ने कहा कि मीडिया जो सर्वे दिखा रही है वो बीजेपी प्रायोजित है और यह बीजेपी का षडयंत्र है।

ANI न्यूज़ एजेंसी से बातचीत के दौरान BSP सुप्रीमो ने कहा कि कल मीडिया के एक हिंदी न्यूज़ चैनल द्वारा प्रदेश में होने वाले विधानसभा चुनावों में BJP का वोट प्रतिशत पिछली बार के 40% से भी अधिक दिखाने का प्री-पोल सर्वे प्रायोजित ही नहीं बल्कि लोगों को हवा हवाई, शरारतपूर्ण और भ्रमित करने वाला ही ज़्यादा लगता है।

बसपा सुप्रीमो ने कहा कि इससे इनका खास मकसद भाजपा को मज़बूत दिखाते रहने से ज़्यादा बीएसपी के लोगों का मनोबल गिराना ही लगता है। इनको मालूम होना चाहिए कि बीएसपी के लोग इस प्रकार के षड़यंत्रों का सामना करने के लिए हमेशा तैयार रहते हैं। वे इस सर्वे के बहकावे में नहीं आने वाले हैं।

मायावती ने सभी विपक्षी पार्टियों पर हमला बोलते हुए कहा कि चुनाव जैसे-जैसे नजदीक आएगा वैसे-वैसे बसपा विरोधी तत्वों का षडयंत्र और भी ओछा, संकीर्ण, शैला और शरारत पूर्ण होता जाएगा। जैसा की हर चुनाव से पहले देखने को मिलता है।

बता दें कि यूपी चुनाव को लेकर कल एक निजी मीडिया चैनल ने सर्वे दिखाया। जिसमें एक बार फिर से प्रदेश में बीजेपी की वापसी बताई गयी है। सर्वे में बीजेपी को 259-267, समाजवादी पार्टी को 109-117, बहुजन समाज पार्टी को 12-16, कांग्रेस को 3-7 और अन्य को 6-10 सीटें म‍िलने की संभावना जताई गई है।