NewsExpress

News Express - Crisp Short Quick News
UP Election 2022:  मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने टि्वटर पर वीडियो शेयर कर लोगों को किया आगाह, कहा, अगर चूक गए तो…..

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने राज्य के वोटरों को आगाह करते हुए दावा किया कि उनके शासन में दंगाइयों और आतंकवादियों पर रोक लगा है। योगी ने कहा कि, ‘अगर इस बार वोटर्स चूक गए तो उत्तर प्रदेश को कश्मीर, बंगाल और केरल बनते देर नहीं लगेगी।’

योगी आदित्यनाथ ने अपने टि्वटर एकाउंट के जरिये एक वीडियो शेयर की है। वीडियो को शेयर करते हुए उन्होंने कहा कि, ‘आज मुझे कोई चिंता है तो केवल एक है कि पिछले पांच सालों के दौरान राज्य में जिन-जिन दंगाइयों और आतंकवादियों पर रोक लगा है, वे सब मचल रहे हैं। आतंकी बार-बार धमका रहे हैं कि एक बार सरकार आने दीजिए। इसलिए आप सावधान रहिए। अगर आप चूके, तो पांच साल की मेहनत पर पानी फिर जाएगा और इस बार उत्तर प्रदेश को कश्मीर, बंगाल और केरल बनते देर नहीं लगेगी।’

आगे मुख्यमंत्री ने कहा कि, ‘आपका वोट मेरी पांच साल की तपस्या पर आपका आशीर्वाद तो है ही लेकिन यह भी ध्यान रहे कि ये वोट आने वाले सालों में आपके भविष्य और सुरक्षित जीवन की गारंटी बनेगा।’ योगी ने प्रदेश और केंद्र की भाजपा सरकारों की अलग योजनाओं का जिक्र करते हुए कहा कि उनकी सरकार ने बिना किसी भेदभाव के समाज के हर वर्ग को सरकार की योजनाओं का लाभ दिया है। राज्य में पिछले पांच सालों के दौरान बहुत कुछ हुआ है। इसकी वजह से करोड़ों लोगों के जीवन में बदलाव आया है।

योगी ने कहा कि, ‘पिछले पांच सालों के दौरान आपने किसी घोटाले के आरोप नहीं सुने। मैं एक योगी हूं और मेरे भगवे पर कोई दो पैसे के भ्रष्टाचार का दाग नहीं लगा सकता, लेकिन इस बात के लिए भी मैं आपसे अपना वोट नहीं मांगूंगा। यह मुझे शोभा नहीं देता। मुझे सबसे बड़ा संतोष इस बात का है कि आज हमारा उत्तर प्रदेश गुंडों, बदमाशों, दंगाइयों, उगाही गिरोह, पेशेवर अपराधियों और माफियाओं के आतंक से मुक्त है।’