NewsExpress

News Express - Crisp Short Quick News
UP Election 2022:  पहली बार चुनाव प्रचार करने मैदान में उतरे मुलायम सिंह यादव, कहा- कैसे इनका परिवार चलेगा; देखे वीडियो

उत्तर प्रदेश में होने वाले विधानसभा चुनाव में पहली जनसभा को समाजवादी पार्टी के संरक्षक मुलायम सिंह यादव ने आज संबोधित की। मैनपुरी के करहल में सपा उम्मीदवार और अपने बेटे अखिलेश यादव के लिए प्रचार में उतरे मुलायम सिंह ने भाजपा पर जमकर हमला बोला है।

सभा को संबोधित करते हुए मुलायम सिंह ने कहा कि अगर सरकार नौकरी नहीं दे सकती है तो कम से कम युवाओं को सुविधा दें। उनको आर्थिक मदद की जाए कि वह खुद कुछ कर सकें और आगे बढ़ सकें। आगे उन्होंने कहा कि हमारी सरकार में किसानों को लाभ पहुंचाया जाए। किसान, नौजवान और व्यापारियों को लेकर सपा की सरकार सजग रहेगी और उनके हित में काम किया जाएगा।

मुलायम सिंह ने कहा कि मेरी अपील है कि आज जो भीड़ है, वह मामूली नहीं है। यह लोग बड़ी उम्मीद से आए हैं। मैं विश्वास दिलाता हूं कि सपा आपकी उम्मीदों पर खरा उतरेगी। इतनी भीड़ आई है तो मेरी भी जिम्मेदारी बढ़ गई है। आपलोगों की जो इच्छा है, आपकी जो समस्या है उसे सुलझा कर के समाजावादी पार्टी की आपकी उम्मीदों पर खरा उतरेगी। हम आपकी यकीन दिलाते हैं कि हम आपको निराश नहीं करेंगे।

उन्होंने कहा कि सपा ही किसान, नौजवान और व्यापारी के हित में काम कर सकती है। अगर समाजवादी पार्टी की सरकार बनेगी तो नौजवानों को रोजगार, नौकरी का इंतजाम किया जाएगा क्योंकि इतनी बड़ी संख्या में युवा है इनके पास रोजगार नहीं व्यापार नहीं, कैसे इनका परिवार चलेगा और समाजवादी पार्टी जो कुछ भी कहती है वो करती है। इसलिए अखिलेश को भारी बहुमत से जिताएं।