UP Election 2022: काशी में पीएम मोदी के रोड शो में उमड़ा जन सैलाब, हो रही है फूलों की बारिश

विधानसभा चुनाव के अंतिम चरण के प्रचार का अंतिम दौर शुरू हो चुका है। अब अंतिम चरण का प्रचार खत्म होने में करीब 24 घंटे का ही समय बचा है। ऐसे में सभी पार्टियों ने विधानसभा चुनाव के लिए ताकत झोंक दी है। चुनाव प्रचार के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी खुद अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी पहुंच गए हैं। जहाँ पीएम रोड शो करने के साथ ही जनसभा को भी संबोधित करेंगे।

प्रधानमंत्री मोदी शुक्रवार दोपहर पुलिस लाइन मैदान पर हेलीकाप्टर से पहुंचने के बाद पौने चार बजे मलदहिया स्थित पटेल चौक पर पहुंचे और सरदार पटेल की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया। इसके बाद उनका रोड शो शुरू हो गया। मलदहिया से कबीरचौरा तक करीब डेढ़ किलोमीटर का सफर तय करने में दो घंटे का समय लग गया।

कबीरचौरा से रोड-शो मैदागिन, चौक होते काशी विश्वनाथ धाम के गोदौलिया प्रवेश द्वार पर खत्म होगा। बता दें कि रास्ते में जगह जगह सांस्कृतिक कार्यक्रमों का भी आयोजन है। पूरे रास्ते में जश्न का माहौल है। रास्ते भर छतों से फूलों की बारिश भी होती रही।

पीएम मोदी विश्वनाथ मंदिर में दर्शन-पूजन के बाद वाहन से धीमी रफ्तार से गोदौलिया चौराहा, मदनपुरा, अस्सी, रविदास गेट होते लंका चौराहा पहुंचेंगे। यहां महामना मालवीय प्रतिमा पर माल्यार्पण कर नमन करेंगे। इसके बाद नरिया, सुंदरपुर, भिखारीपुर होते बरेका परिसर स्थित गेस्ट हाउस पहुंचेंगे। प्रधानमंत्री यहां रात को आराम करेंगे। 05 मार्च को वह यहीं से सेवापुरी विधानसभा क्षेत्र के खजुरी में जनसभा को संबोधित करने जाएंगे। पीएम सुबह 10 से 11 बजे तक महमूरगंज स्थित रमन निवास में प्रबुद्धजनों से संवाद करेंगे।