UP Election 2022 Poll: जानिए क्या कहता है यूपी का ओपिनियन पोल, किसकी होगी जीत और किसकी हार

उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में जैसे-जैसे वोटिंग की तारीख नजदीक आ रही है, वैसे वैसे सियासी पारा भी बढ़ता जा रहा है। इस सब के बीच आज एबीपी न्यूज़ ओपिनियन पोल लेकर आया है। इस सर्वे में आठ एजेंसियों का सर्वे शामिल है। आइए जानते है सर्वे के मुताबिक किस पार्टी की जीत हो सकती है।

इस सर्वे में मुताबिक बीजेपी पूर्ण बहुमत से सरकार बनाती दिख रही है। वहीं समाजवादी पार्टी दूसरी सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरती दिख रही है। सी वोटर के मुताबिक, बीजेपी गठबंधन को कुल 403 सीटों में से 223 से 235 सीटें मिल सकती है। वहीं समाजवादी पार्टी के खाते में 145 से 157 सीटें जा सकती है। बीएसपी को आठ से 16 तो कांग्रेस कोक 3 से सात सीटें मिल सकती है।

हालांकि DB Live के सर्वे में समाजवादी पार्टी को बहुमत मिल सकता है। सपा को 203 से 211, बीजेपी को 144 से 152, बीएसपी को 12 से 20 और कांग्रेस को 19 से 27 सीटें मिल सकती है। वहीं पोल ऑफ पोल्स पर नजर डालें तो बीजेपी को 224 से 236 सीटें मिल सकती है। समाजवादी पार्टी के खाते में 144 से 156 सीटें जा सकती है। बीएसपी को आठ से 13 जबकि कांग्रेस को 5 से 9 सीटें मिल सकती है।

दरअसल 2017 विधानसभा चुनाव में बीजेपी ने 312 सीटों पर जीत दर्ज की थी। समाजवादी पार्टी को 47, बीएसपी को 19, अपना दल (ADAL) को 9, कांग्रेस को सात, एसबीएसपी को चार, NINSHAD को एक, आरएलडी को एक सीट पर जीत मिली थी। तीन निर्दलीय उम्मीदवारों ने जीत दर्ज की थी।

गौरतलब है कि यूपी में 7 चरणों में चुनाव होंगे, पहले चरण के तहत 10 फरवरी को वोटिंग होगी। दूसरा चरण 14 फरवरी, तीसरा चरण 20 फरवरी, चौथा चरण 23 फरवरी, 5वां चरण 27 फरवरी, छठा चरण 3 मार्च और 7 चरण 7 मार्च को संपन्न होगा। 10 मार्च को मतगणना होगी और नतीजे आएंगे।