NewsExpress

News Express - Crisp Short Quick News
UP Election : BJP का प्लान आया सामने, अपर्णा यादव को नहीं लड़ाएगी साल 2022 का चुनाव

उत्तर प्रदेश में होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले मुलायम सिंह यादव की छोटी बहू अपर्णा यादव बीजेपी में शामिल हो गई हैं। जिसके बाद एक जानकारी सामने आ रही है कि बीजेपी अपर्णा को साल 2022 का चुनाव नहीं लड़ाएगी। इस बात की जानकारी सामने आई है कि बीजेपी का सरकार बनने के बाद अपर्णा यादव को लेकर उनका प्लान क्या है? सूत्रों की मानें तो अगर बीजेपी की सरकार उत्तर प्रदेश में बनती है तो पार्टी अपर्णा को विधान परिषद का सदस्य बना सकती है।

बात दें कि साल 2017 में अपर्णा यादव ने लखनऊ की कैंट सीट से विधानसभा का चुनाव लड़ा था। मगर अपर्णा को भाजपा प्रत्याशी रीता बहुगुणा जोशी से हार का सामना करना पड़ा था। इस चुनाव में सपा नेता अखिलेश यादव ने भी अपर्णा के लिए प्रचार किया था।

जानें कौन हैं अपर्णा यादव?

अपर्णा यादव, सपा के पूर्व अध्यक्ष मुलायम सिंह यादव की दूसरी पत्नी साधना यादव के बेटे प्रतीक यादव की पत्नी हैं। उनका जन्म 1 जनवरी 1990 को हुआ था और उनके पिता एक पत्रकार रहे हैं। उनके पिता को सपा की सरकार में सूचना आयुक्त बनाया गया था। वहीं, उनकी मां लखनऊ नगर निगम में अधिकारी हैं।

अपर्णा और प्रतीक की मुलाकात स्कूल के दिनों में हुई थी। अपर्णा शुरुआती पढ़ाई लखनऊ के लोरेटो कॉन्वेंट इंटरमीडिएट कॉलेज से की हैं। उसके बाद अपर्णा ने ब्रिटेन की मैनचेस्टर यूनिवर्सिटी से इंटरनेशनल रिलेशन एंड पॉलिटिक्स में मास्टर डिग्री ली है। अपर्णा और प्रतीक ने 2010 में सगाई की और शादी दिसंबर 2011 में मुलायम सिंह यादव के पैतृक गांव सैफई में हुई। दोनों की एक बेटी है, जिसका नाम प्रथमा है।