UP Election Result 2022 : बीजेपी की जीत पर मुलायम सिंह यादव की बहू अपर्णा यादव ने दिया बड़ा बयान, बोली- “लोगों ने ईवीएम पर विश्वास जताया है…”
उत्तर प्रदेश में विधानभा चुनाव के नतीजे सामने आ गए है। जिसमें बीजेपी ने बड़ी जीत दर्ज की है। चुनाव आयोग के मुताबिक बीजेपी 250 से अधिक सीटें जीतती हुई नजर आ रही है।
वहीं समाजवादी पार्टी को 116 सीटें मिलती हुई दिख रही है। बीजेपी की इस जीत पर अपर्णा यादव विष्ट ने खुशी जताई है। सपा की ओर से ईवीएम (EVM) को लेकर उठाए गए सवाल के सवाल पर अपर्णा ने कहा कि देश को ईवीएम पर विश्वास है। लोगों ने उस पर वोट किया है।
अपर्णा यादव विष्ट ने कहा कि ईवीएम पर सवाल उठाना अच्छी बात नहीं है। उन्होंने अखिलेश यादव का नाम तो नहीं लिया, लेकिन इशारों ही इशारों में उनपर हमला बोला। समाजवादी नेता मुलायम सिंह यादव की छोटी बहू अपर्णा यादव ने बीजेपी की इस जीत को राष्ट्रवाद के मुद्दे पर मिली जीत बताया।
अपर्णा यादव विष्ट ने आगे कहा कि हम हनुमान जी की तरह लड़े हैं और श्रीराम की तरह जीते हैं। नरेंद्र मोदी और योगी आदित्यनाथ पर विश्वास कर वो बीजेपी में शामिल हुई हैं। उन्होंने कहा कि इस जीत के लिए बीजेपी के हर कार्यकर्ता ने मेहनत की है। उन्होंने कहा कि वो आगे भी सेवा का काम करती रहेंगी।
दरअसल मुलायम सिंह यादव के छोटे बेटे प्रतीक यादव की पत्नी अपर्णा विष्ट यादव इस साल जनवरी में समाजवादी पार्टी छोड़कर बीजेपी में शामिल हुई थीं। उन्होंने दिल्ली में बीजेपी मुख्यालय में बीजेपी की सदस्यता ली थी। अपर्णा ने पिछला चुनाव लखनऊ की कैंट सीट से लड़ा था। लेकिन उन्हें बीजेपी की रीता बहुगुणा जोशी के हाथों हार का सामना करना पड़ा था। अपर्णा इस सीट से चुनाव लड़ने की इच्छुक नहीं थी। उन्होंने कई बार इस बात को सार्वजनिक तौर पर कहा भी है।