UP Election Result: ओम प्रकाश राजभर ने चुनाव में मिली हार के बाद दिया बयान, बोले- “हमको पहले से पता…”
उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी ने पूर्ण बहुमत से प्रचंड जीत हासिल की। अब इस सब को लेकर समाजवादी पार्टी के साथ मिलकर लड़े सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर ने बड़ा बयान दिया है।
ओमप्रकाश राजभर ने कहा है कि उन्हें पहले चरण में ही पता चल गया था कि उनकी पार्टी हारने वाली है। सपा के सहयोगी सुभासपा के अध्यक्ष ओम प्रकाश राजभर का कहना है कि हम जनता को सही मुद्दे समझाने में सफल नहीं हो पाए जिसकी वजह से हार हुई है।
ओमप्रकाश राजभर ने आगे कहा कि जनता को फ्री स्वास्थ्य और फ्री शिक्षा के मुद्दे समझ नहीं आये लेकिन फ्री राशन पर जनता ने विश्वास कर लिया। राजभर ने कहा कि पहले फेस के मतदान के बाद ही जनता का मूड समझ आ गया था लेकिन चूंकि चुनाव हो रहा था इसलिए बयानों में इसको ज़ाहिर नहीं करना चाहते थे।
'हम पहले ही चरण में समझ गए थे कि हम हार रहे हैं – ओम प्रकाश राजभर' @ABPNews @pankajjha_ @SanjayBragta @awasthis @yadavakhilesh @jayantrld @BJP4UP @BJP4India @MediaCellSP pic.twitter.com/kJ5gDyzwwG
— Ranveer (@ranveer_sh) March 12, 2022
ओम प्रकाश राजभर ने यह भी कहा कि बलिया, मऊ, आज़मगढ़, गाज़ीपुर और अम्बेडकरनगर मेरे प्रभाव वाला क्षेत्र है जहां गठबंधन ने बेहतर प्रदर्शन किया है।
राजभर ने केशव देव मौर्या के बयानों को लेकर लगाए गए आरोपों को ख़ारिज करते हुए कहा कि केशव देव मौर्या उनके साथ हेलीकॉप्टर में घूमते रहे। राजभर का कहना है कि वो सपा के साथ हैं और आगे भी रहेंगे। साथ ही उन्होंने आज अखिलेश यादव से मुलाक़ात को लेकर कहा कि परिणामों पर समीक्षा की गई है।