यूपी चुनाव: अमेठी में विपक्ष पर बरसे पीएम मोदी, कहा इन्होंने चौथ चरण में ही EVM को गाली देना शुरू कर दिया

गुरुवार को उत्तर प्रदेश चुनाव के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अमेठी में जनसभा को संबोधित किया। पीएम मोदी ने इस दौरान कहा कि, ‘पहली बार जीवन में, मैं जब विधायक बना था। राजकोट के लोगों ने मुझे आशीर्वाद दिया। इसके साथ सेवा का सिलसिला शुरू हुआ।

उन्होंने आगे कहा कि मैंने कभी नहीं सोचता था कि मैं कभी चुनावी रैली में जाऊंगा। उस रास्ते की शुरुआत 24 फरवरी को हुई थी। आज भी फरवरी की 24 तारीख है। यह तारीख मेरे लिए बहुत खास है।’

उन्होंने कहा कि आज दशकों बाद उत्तर प्रदेश में ऐसा चुनाव हो रहा है जब कोई सरकार अपने किए विकास के कार्यों के आधार पर, गरीबो के हित में किए गए कार्यों के आधार पर वोट मांग रही है। वर्षों बाद ऐसा हुआ है जब उत्तर प्रदेश की सरकार, सुधरी हुई कानून व्यवस्था पर वोट मांग रही है। वर्षों बाद ऐसा हुआ है जब उत्तर प्रदेश में दंगे रुके हैं, प्रदेश में अपराधियों की हिम्मत पस्त हुई है।

पीएम मोदी विपक्ष पर जम कर निशाना साधा उन्होंने कहा कि ‘मुझे किसी ने बताया कि 5वें या 6वें चरण के मतदान खत्म होंगे उसके बाद यह (विपक्ष) EVM को गाली देना शुरू करेंगे लेकिन इस बार इन्होंने (विपक्ष ने) ने चौथ चरण में ही EVM को गाली देना शुरू कर दिया। जब यह EVM को गाली देना शुरू करें तब समझ लें कि इनका(विपक्ष का) खेल खत्म।’