यूपी: गाजियाबाद नगर जिले के खोड़ा नगरपालिका में समाजवादी पार्टी का किया गया विस्तार
उत्तर प्रदेश विधनासभा चुनाव में करीब 9 महीने बाक़ी है, लेकिन चुनावी सुगबुगाहट अभी से ही शुरू हो गई है। इतना ही नहीं लगभग सभी पार्टियों ने विधानसभा चुनाव की तैयारियां तेज कर दी हैं। इसी कड़ी में उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद जिले के खोड़ा नगरपालिका में समाजवादी पार्टी का विस्तार किया गया। इस दौरान पार्टी के जिला महासचिव वीरेंद्र यादव और नगर अध्यक्ष राहुल यादव की मौजूदगी में मोहित शर्मा को खोड़ा का नगर उपाध्यक्ष व दिलीप कुमार जाटव को वार्ड-2 का अध्यक्ष बनाया गया।
इसके उपरान्त सपा नेताओं ने एक-एक कर के योगी सरकार पर हमला बोला। सपा नेताओं ने कहा कि कोरोना महामारी के दौरान देश और प्रदेश में भाजपा सरकार की विनाशकारी नीतियों के कारण करोड़ों युवाओं की रोजगार चली गई जबकि ऑक्सीजन की कमी के चलते लाखों बे-कुसूर लोगों की जाने चली गई। इसलिए अबकी बार उत्तर प्रदेश की ऊर्जावान जनता ने 22 में बाइसिकल चुनने का फैसला किया है।
मालुम हो कि इस दौरान साहिबाबाद के विधानसभा महासचिव लाल सिंह यादव, नगर महासचिव संजय पटेल, वरिष्ट सपा नेता डी.पी. चौधरी, नगर उपाध्यक्ष मनोज कुमार शाक्य, कोषाध्यक्ष राजेश कुमार शाक्य, रोहताश यादव, रामचंद्र गुप्ता, वीर सिंह, परवीन इत्यादि काफी संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित रहें।