यूपी सरकार ने कांवड़ यात्रा पर लगाई रोक

उत्तराखंड के बाद यूपी में भी कांवड़ यात्रा कैंसिल कर दी गई। 25 जुलाई से शुरू होने वाली कांवड़ यात्रा पर योगी सरकार ने कोरोना के चलते रोक लगा दी है।

एएनआई के अनुसार यात्रा कैंसिल करने को लेकर शनिवार की देर शाम आदेश जारी कर दिए गए हैं। सूत्रों के अनुसार कांवड़ यात्रा को लेकर अभी भी योगी सरकार कांवड़ संघों से संवाद में जुटी है।

बता दें कि कांवड़ यात्रा को लेकर सीएम योगी ने अफसरों को कोविड महामारी के हालात को देखते हुए कांवड़ संघों से संवाद करने के निर्देश दिए थे। मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ ने एसीएस गृह और डीजीपी को कांवड़ यात्रा के मद्देनजर दूसरे राज्यों से संवाद स्थापित करने के निर्देश दिए थे।

कोरोना महामारी की तीसरी लहर की आशंका के बीच यूपी में कांवड़ यात्रा की इजाजत का सुप्रीम कोर्ट ने स्‍वत: संज्ञान लिया था।

कोर्ट ने सरकार के इस फैसले को लोगों को भ्रमित करने वाला बताया था।

कोर्ट ने कहा था कि उत्‍तराखंड ने कोरोना की आशंका के मद्देनज़र कांवड़ यात्रा को रद्द करने का फैसला लिया है लेकिन उत्‍तर प्रदेश ने ऐसा नहीं किया।