NewsExpress

News Express - Crisp Short Quick News
UP Police Insignia: उत्तर प्रदेश पुलिस को मिला नया प्रतीक चिह्न, तस्वीर आई सामने

आजादी के अमृत महोत्सव के अवसर और राष्ट्र की 75 साल की अथक सेवा के सम्मान स्वरूप मंगलवार को उत्तर प्रदेश पुलिस के महानिदेशक देवेन्द्र सिंह चौहान द्वारा यूपी पुलिस के प्रतीक चिन्ह का अनावरण और विमोचन किया गया।

एक सरकारी बयान में कहा गया कि राज्य पुलिस के सभी रैंक के कर्मी वर्दी के दाहिने हिस्से में नेम प्लेट के ऊपर यह प्रतीक चिह्न पहनेंगे।

उत्तर प्रदेश पुलिस में इस्तेमाल किये जाने वाले दो रंग ” नेवी ब्लू और रेड” हैं और प्रतीक चिह्न में इसी रंग और शेड को शामिल किये गये हैं। इस प्रतीक चिन्ह को डिजाइन करने के लिए फैशन डिजाइनर पूर्णिमा भिक्ता की सहायता ली गई।

उत्तर प्रदेश पुलिस भारत गणराज्य के सबसे पुराने पुलिस विभागों में से एक है और दुनिया में सबसे बड़ा पुलिस बल है। इसे पुलिस अधिनियम 1861 के तहत वर्ष 1863 में संयुक्त प्रांत के पुलिस महानिरीक्षक के कार्यालय के रूप में स्थापित किया गया था, जो 159 वर्ष पुराना बल है।