NewsExpress

News Express - Crisp Short Quick News
सुप्रीम कोर्ट ने कहा,  मुख्तार अंसारी जो दो हफ्ते के भीतर उत्तर प्रदेश शिफ्ट करो, गाड़ी से उत्तर प्रदेश पुलिस करवाएगी सफर

सुप्रीम कोर्ट ने शुक्रवार को मुख्तार अंसारी को दो हफ्ते के भीतर पंजाब से उत्तर प्रदेश शिफ्ट करने का आदेश दिया है। यह आदेश इसलिए दिया गया है ताकि मुख़्तार अंसारी मुकदमें के वक़्त में मौजूद रहे।

फिलहाल बाहुबली नेता पंजाब की रोपड़ जेल में बंद है। अब प्रयागराज की विशेष एमपी/एमएलए कोर्ट यह तय करेगी कि अंसारी को बांदा की जेल में रखा जाएगा या फिर किसी जेल में। जस्टिस अशोक भूषण और आर सुभाष रेड्डी की पीठ ने निर्देश दिया कि अंसारी को दो हफ्ते के अंदर यूपी को सौंपा जाए।

उत्तर प्रदेश सरकार की तरफ से कोर्ट में पेश हुए सॉलिसिटर जनरल तुषार मेहता ने 3 मार्च को सुनवाई के दौरान बताया कि अंसारी ‘पंजाब की रोपड़ जेल से अपना कारोबार संचालित कर रहा है।’ मेहता ने कहा कि जिस एफआईआर के कारण पंजाब पुलिस ने अंसारी की गिरफ्तारी की, उसमें साफतौर से मुख्तार अंसारी का नाम नहीं था और मजिस्ट्रेट के निर्देश के बिना बांदा जेल अधीक्षक द्वारा सौंपे जाने के बाद अंसारी को पंजाब ले जाया गया।

बता दे कि अब उत्तर प्रदेश पुलिस मुख्तार अंसारी को गाड़ी में बिठाकर पंजाब से उत्तर प्रदेश का सफर तय कराएगी।