यूपी विधानसभा चुनाव- चुनाव से पहले आरपीएन सिंह कांग्रेस का दमन छोड़, बीजेपी में हुए शामिल

यूपी विधानसभा चुनाव अब नज़दीक है। ऐसे में नेताओं का दल बदलने का सिलसिला भी तेज़ है। इसी क्रम में आज आरपीएन सिंह चुनाव से पहले कांग्रेस को झटका देते हुए बीजेपी में शामिल हो गए।

इस मौके पर यूपी बीजेपी के प्रभारी धर्मेंद्र प्रधान, उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य, दिनेश शर्मा, यूपी बीजेपी चीफ स्वतंत्र देव सिंह, केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर और ज्योतिरादित्य सिंधिया मौजूद रहे।

वही आरपीएन सिंह ने बीजेपी में शामिल होते हुए बोला, ”32 सालों तक मैं एक पार्टी में रहा। पूरे लगन से मैन काम किया। लेकिन वो पार्टी अब वो रह नहीं गई जिसमें मैने काम किया। पीएम ने राष्ट्रनिर्माण के लिए जो किया। उससे मैं बहुत प्रभावित हूं।”
आरपीएन सिंह ने आज ही कांग्रेस से इस्तीफा दिया। इस्तीफे के बाद उन्होंने ट्वीट कर कहा, “मैं प्रधानमंत्री मोदी के दूरदर्शी नेतृत्व और मार्गदर्शन में राष्ट्र निर्माण में अपने योगदान के लिए तत्पर हूं।” आरपीएन सिंह ने कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी को भेजे त्यागपत्र की प्रति ट्विटर पर साझा की और कहा, “आज, जब पूरा राष्ट्र गणतन्त्र दिवस का उत्सव मना रहा है, मैं अपने राजनीतिक जीवन में नया अध्याय आरंभ कर रहा हूं। जय हिन्द ‘मैं राष्ट्र, लोगों और पार्टी की सेवा करने का अवसर प्रदान करने के लिए आपका धन्यवाद करता हूं।’

गौरतलब है कि यूपी में 7 चरणों में चुनाव होंगे, पहले चरण के तहत 10 फरवरी को वोटिंग होगी। दूसरा चरण 14 फरवरी, तीसरा चरण 20 फरवरी, चौथा चरण 23 फरवरी, 5वां चरण 27 फरवरी, छठा चरण 3 मार्च और 7 चरण 7 मार्च को संपन्न होगा। 10 मार्च को मतगणना होगी और नतीजे आएंगे।