NewsExpress

News Express - Crisp Short Quick News
पीएम मोदी ने शेयर कीं महारानी एलिज़ाबेथ-II के साथ पुरानी तस्वीरें; कहा- उनके निधन से आहत हूं

ब्रिटेन में सबसे लंबे समय तक राज करने वाली महारानी एलिजाबेथ द्वितीय का बृहस्पतिवार को स्कॉटलैंड के बालमोरल कैसल में निधन हो गया। वह 96 वर्ष की थीं। महारानी ने 70 साल तक शासन किया।

बकिंघम पैलेस ने एक बयान में कहा, ‘‘महारानी का आज दोपहर बालमोरल में निधन हो गया।’’ बयान में कहा गया, ‘‘द किंग एंड द क्वीन कंसोर्ट (चार्ल्स एंड कैमिला) आज शाम बालमोरल में रहेंगे और कल (शुक्रवार) लंदन लौटेंगे।’’

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ब्रिटिश महारानी एलिज़ाबेथ-द्वितीय के निधन पर कहा है, “मैं आहत हूं…महारानी को हमारे समय की एक दिग्गज शख्सियत के रूप में याद रखा जाएगा…उन्होंने अपने देश और लोगों को प्रेरणादायी नेतृत्व दिया।”

बकौल पीएम, “महारानी ने एक मुलाकात में मुझे महात्मा गांधी का दिया हुआ एक रुमाल दिखाया था…जो बापू ने उनकी शादी में दिया था।”

महारानी एलिजाबेथ द्वितीय का जन्म 21 अप्रैल 1926 को लंदन के मेफेयर में 17 ब्रूटन स्ट्रीट में हुआ था। वह द ड्यूक एंड डचेस ऑफ यॉर्क की पहली संतान थीं – जो बाद में किंग जॉर्ज VI – और क्वीन एलिजाबेथ बनीं।