NewsExpress

News Express - Crisp Short Quick News
देश में UPI सर्वर हुआ डाउन, NPCI ने क्यों साध ली चुप्पी ?

रविवार को पूरे देश में यूपीआई (यूनिफाइड पेमेंट्स इंटरफेस) सर्वर एक घंटे से ज्यादा वक़्त तक ठप रहा। जिसके कारण यूपीआई यूज़र्स की सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर शिकायतों की बाढ़ आ गई है क्योंकि ऑनलाइन पेमेंट करने में लोगों को समस्या का सामना करना पड़ा। यूजर्स के अनुसार GPay, Paytm, PhonePe समेत कई UPI ऐप के जरिए ऑनलाइन ट्रांजेक्शन प्रोसेस नहीं हो रहा था।

अभी तक सर्वर डाउन के बारे में नेशनल पेमेंट कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया (NPCI) ने कोई सार्वजनिक बयान नहीं दिया है। इससे पहले इसी साल नौ जनवरी को भी यूपीआई सर्वर इसी प्रकार डाउन हो गया था। कथित तौर पर, देश के खुदरा लेनदेन का 60 फीसदी हिस्सा यूपीआई के जरिए होता है।

अकेले मार्च के महीने में, एनपीसीआई के आंकड़ों के मुताबिक, 540 करोड़ के ट्रांजेक्शन किए गए। इनमें करीब 9.60 लाख करोड़ रुपये का लेनदेन किया गया। बता दें कि वर्तमान में देश में छोटे-छोटे पेमेंट के लिए धड़ल्ले से लोग यूपीआई का इस्तेमाल कर रहे हैं। ऐसे में सर्वर डाउन हो जाना लोगो के लिए काफी दिक्कत की बात है।